विदेश की खबरें | अफगान सेना के हवाई हमले में 24 लोगों की मौत: प्रत्यक्षदर्शी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. दो प्रत्यक्षदर्शियों ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि शनिवार को उत्तरी कुंदुज प्रांत के सैयद रमजान गांव पर हवाई हमले किये गये, जिनमें मारे गये लोग आम आदमी हैं। यह गांव इस प्रांत के खनबाद नामक जिले में है और इस जिले पर तालिबान का नियंत्रण है।

दो प्रत्यक्षदर्शियों ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि शनिवार को उत्तरी कुंदुज प्रांत के सैयद रमजान गांव पर हवाई हमले किये गये, जिनमें मारे गये लोग आम आदमी हैं। यह गांव इस प्रांत के खनबाद नामक जिले में है और इस जिले पर तालिबान का नियंत्रण है।

हालांकि, अफगान रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हवाई हमले में 30 तालिबान लड़ाके मारे गये। उसने यह भी कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि मारे गये लोगों में आम आदमी तो नहीं हैं ।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान: नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने दी चेतावनी, कहा- वैश्विक महामारी के कारण 2 करोड़ लड़कियां शायद ही कभी स्कूल लौट पाएं.

ये हवाई हमले ऐसे वक्त किये गये हैं, जब तालिबान और सरकार के वार्ताकार अफगानिस्तान के भविष्य पर और युद्ध एवं संघर्ष समाप्ति पर चर्चा करने के लिए कतर में पहली बार बैठक कर रहे हैं।

ग्रामीणों के अनुसार पहला हमला एक तालिबान लड़ाके के घर में हुआ और धमाके से आग लगने पर उससे सटा एक अन्य मकान भी उसकी जद में आ गया। ऐसे में दूसरे मकान में एक परिवार फंस गया।

यह भी पढ़े | पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान में 4 आतंकवादियों को किया ढेर, गोला-बारूद और संचार उपकरण किए बरामद.

चश्मदीद लतीफ रहमानी ने बताया कि किसान एवं ग्रामीण आग बुझाने में जुटे हुए थे तभी दूसरा हमला हो गया और उसमें भी कई लोग मारे गये।

तालिबान प्रवक्ता जबीबुल्लाह मुजाहिद ने हवाई हमले की निंदा की और कहा कि तालिबान का इलाके में उस वक्त कोई अभियान नहीं चल रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\