देश की खबरें | मराठवाड़ा क्षेत्र के 22 प्रशासनिक इकाइयों में जुलाई में अब तक 25-50 फीसदी बारिश हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में मराठवाड़ा के 468 प्रशासनिक इकाइयों में से 22 में जुलाई में अब तक 25 से 50 प्रतिशत बारिश हुई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
औरंगाबाद, 18 जुलाई महाराष्ट्र में मराठवाड़ा के 468 प्रशासनिक इकाइयों में से 22 में जुलाई में अब तक 25 से 50 प्रतिशत बारिश हुई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 103 मंडलों में औसत से ज्यादा बारिश हुई है।
नवनियुक्त संभागीय आयुक्त मधुकर अरदाद ने संवाददाताओं से कहा कि मराठवाड़ा के लिए बारिश चिंता का विषय बन गई है और स्थिति की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में 468 राजस्व मंडल हैं, जिनमें से 22 राजस्व मंडलों में 50 प्रतिशत से कम बारिश हुई है।
उन्होंने कहा कि 22 प्रशासनिक इकाइयों में से सबसे ज्यादा नौ परभणी जिले में हैं, इसके बाद नांदेड़ में छह और जालना में तीन इकाइयां हैं।
अधिकारी के अनुसार कम से कम 90 मंडलों में 50 से 75 प्रतिशत तक वर्षा हुई है जबकि 103 मंडलों में 75-100 प्रतिशत बारिश और 253 मंडलों में 100 प्रतिशत से अधिक वर्षा दर्ज की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)