देश की खबरें | अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 207 नए मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरूणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 207 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को यहां संक्रमण के कुल 12,768 मामले हो गए। एक संक्रमित व्यक्ति की मौत होने के बाद उत्तरपूर्वी राज्य में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 29 पर पहुंच गई है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ईटानगर, 15 अक्टूबर अरूणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 207 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को यहां संक्रमण के कुल 12,768 मामले हो गए। एक संक्रमित व्यक्ति की मौत होने के बाद उत्तरपूर्वी राज्य में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 29 पर पहुंच गई है।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग झम्पा ने बताया कि 70 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद छह अक्टूबर को चिम्पू स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बुधवार को उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े | 22 Special Train for Festivals: देशभर में 20 अक्टूबर से 3 दिसंबर तक त्योहारों के लिए कर्नाटक से चलेंगी 22 विशेष ट्रेनें.

राज्य में इस महीने कोरोना वायरस के कारण 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से तीन-तीन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के और राज्य पुलिस के कर्मी हैं तथा एक-एक जवान सेना तथा असम राइफल्स से है।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को लाइसेंस शुल्क में मिली छूट, CM योगी आदित्यनाथ ने स्थितियों को देखते किया फैसला.

संक्रमण से 121 लोग मुक्त हुए हैं जिनके साथ इस रोग से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,694 हो गई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में फिलहाल 3,045 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

राज्य में अब तक 2,83,856 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच हुई है जिनमें से 2,900 नमूनों की जांच बुधवार को हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\