जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 18 नये मामले, कुल संख्या 879 हुई

अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में 12 जम्मू-कश्मीर घाटी से हैं और छह जम्मू क्षेत्र से हैं। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में कुल मामलों की संख्या 879 हो गई है।

जमात

श्रीनगर, 11 मई जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 से 18 और लोग संक्रमित पाए गए जिसके बाद, केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 879 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में 12 जम्मू-कश्मीर घाटी से हैं और छह जम्मू क्षेत्र से हैं। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में कुल मामलों की संख्या 879 हो गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से 802 कश्मीर में हैं जबकि 77 जम्मू क्षेत्र में हैं।’’

सरकारी मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. सलीम खान ने कहा कि सोमवार को जो मामले सामने आए उनमें एक प्रयोगशाला का टेक्नीशियन भी शामिल है।

अधिकारियों ने कहा कि अभी तक संक्रमण से 427 रोगी ठीक हुए हैं और 442 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें 421 कश्मीर में और 21 जम्मू में हैं।

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के कारण दस लोगों की मौत भी हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\