विदेश की खबरें | 18 करोड़ लोगों को मतदान के अधिकार से वंचित किया गया: बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) एएमएम नासिर उद्दीन ने रविवार को कहा कि लगभग 18 करोड़ लोगों को उनके मतदान के अधिकार से वंचित कर दिया गया और चुनाव आयोग उनका यह अधिकार वापस करना चाहता है।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

ढाका, पांच जनवरी बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) एएमएम नासिर उद्दीन ने रविवार को कहा कि लगभग 18 करोड़ लोगों को उनके मतदान के अधिकार से वंचित कर दिया गया और चुनाव आयोग उनका यह अधिकार वापस करना चाहता है।

ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, सीईसी ने मतदाता सूची अद्यतन करने की प्रक्रिया से पहले चुनाव अधिकारियों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग इतने लंबे समय तक मतदान के अधिकार से वंचित रहे लोगों का अधिकार वापस करना चाहता है।

सीईसी ने कहा, “हम उनके इस दर्द को दूर करना चाहते हैं। हम अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं।’’

संभावित मतदाताओं की सूची को अद्यतन करने के लिए देश भर में घर-घर जाकर डेटा संग्रह 20 जनवरी से शुरू होगा।

सीईसी ने कहा कि वह यहां उन 18 करोड़ लोगों की बात सुनने के लिए हैं जो मतदान के अधिकार से वंचित होने से पीड़ित हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने जिम्मेदारी ली है ताकि हम उनकी पीड़ा को दूर कर सकें।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\