देश की खबरें | अंडमान निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,389 हो गई।
पोर्ट ब्लेयर, पांच नवंबर अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,389 हो गई।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | Rampur: टांडा क्षेत्र के मंझारा गांव में मरीज को गलत इंजेक्शन लगाने के कारण हुई मौत.
अधिकारी ने कहा कि सात नए मरीजों ने बाहर यात्रा की थी और 10 मरीज संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए।
अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के दस और मरीज ठीक हो गए।
संघ शासित क्षेत्र में अभी 166 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 4,163 मरीज ठीक हो चुके हैं।
अधिकारी ने कहा कि द्वीप समूह में अब तक कोविड-19 से 60 मरीजों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)