विदेश की खबरें | गाजा में शरणार्थी शिविर में तब्दील एक विद्यालय पर इजराइल के हमले में 16 लोगों की मौत
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

अवदा अस्पताल के चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि यह हमला नुसीरात के एक शरणार्थी शिविर पर हुआ। इस हमले में 32 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। हताहतों को इसी अस्पताल में लाया गया।

इजराइली सेना ने तत्काल इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है।

इजराइल ने हाल के महीनों में ऐसे शरणार्थी शिविरों (विद्यालयों) पर यह कहते हुए कई हमले किये हैं कि वह आम नागरिकों के बीच छिपे हमास आतंकवादियों को निशाना बनाता है। इन हमलों में अक्सर महिलाओं और बच्चों की जान चली जाती है।

हमास की अगुवाई वाले आतंकवादियों द्वारा सात अक्टूबर 2023 को इजराइल में हमला करने, 1200 लोगों को मौत के घाट उतार देने तथा 250 अन्य लोगों को अगवा करने के बाद यह लड़ाई शुरू हुई थी। करीब 100 बंधक अब भी गाजा में ही हैं और माना जाता है कि उनमें एक तिहाई की मौत हो चुकी है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजराइल की जवाबी सैन्य कार्रवाई में 42,000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हुई है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि उनमें कितने लड़ाके थे। उसने यह जरूर कहा है कि जान गंवाने वालों में आधे से अधिक महिलाएं एवं बच्चे थे।

हालांकि इजराजली सेना का कहना है कि उसने 17,000 से अधिक लड़ाकों को मार डाला है। उसने इस संबंध में कोई सबूत नहीं दिया।

इस लड़ाई के चलते गाजा की 23 लाख की जनसंख्या में करीब 90 फीसदी लोग विस्थापित हो गये हैं।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)