COVID-19 in Delhi: दिल्ली में कोरोना के 158 नए मामले, 10 की मौत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के कारण 10 और मौतें हुईं वहीं बृहस्पतिवार को संक्रमण के 158 नए मामले आए तथा संक्रमण दर गिरकर 0.20 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है.
नयी दिल्ली, 17 जून: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के कारण 10 और मौतें हुईं वहीं बृहस्पतिवार को संक्रमण के 158 नए मामले आए तथा संक्रमण दर गिरकर 0.20 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है. संक्रमण से 10 और मौतों से शहर में इस बीमारी के कारण मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 24,886 हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में तीन अप्रैल को कोविड-19 के कारण 10 मौतें हुई थीं. Delhi: एम्स में कल से शुरू होगी ओपीडी सेवाएं, मरीजों को ऑनलाइन या फोन के जरिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन.
बुधवार को, दिल्ली में 212 मामले आए थे और 25 मौतें हुई थीं, जबकि संक्रमण दर 0.27 प्रतिशत थी. उसके एक दिन पहले 228 मामले आए थे और 12 मौतें हुई थीं. बृहस्पतिवार को, 158 मामले आए और 10 मौतें हुईं, जो कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दैनिक मृत्यु की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट का संकेत देती हैं. 14 जून को, शहर में 131 मामले आए थे और 16 मौतें हुई थीं.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, आठ मार्च को शहर में कोविड-19 के 239 मामले आए थे, जबकि 22 फरवरी को 128 मामले सामने आए थे. अप्रैल के अंतिम सप्ताह में संक्रमण दर 36 प्रतिशत तक पहुंच गई थी जो अब 0.50 प्रतिशत से कम हो गई है. पिछले कई दिनों से नए मामलों में गिरावट के बावजूद, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आगाह किया कि कोविड महामारी की तीसरी लहर की आशंका काफी वास्तविक है और उनकी सरकार इसका मुकाबला करने के लिए "युद्ध स्तर" पर तैयारी कर रही है.
दिल्ली में 19 अप्रैल के बाद से, दैनिक नए मामलों और मौतों की संख्या दोनों में तेजी से वृद्धि हुयी थी और तीन मई को सबसे ज्यादा 448 मौतें दर्ज की गई थी. नए मामलों की संख्या में गिरावट और सकारात्मकता दर में कमी के बीच 15 मई को केजरीवाल ने कहा था, "दिल्ली में वायरस धीरे-धीरे कम हो रहा है और मुझे उम्मीद है कि यह पूरी तरह से कम हो जाएगा और फिर नहीं बढ़ेगा. हालांकि, हम किसी भी तरह से लापरवाही नहीं बरतने वाले हैं."
राष्ट्रीय राजधानी में चरणबद्ध अनलॉक के बीच कारोबार फिर से शुरू होने तथा बाजारों में भीड़ के बीच डॉक्टरों ने मंगलवार को आगाह किया था कि अगर लोग सुरक्षा मानदंडों का पालन नहीं करते हैं तो स्थिति फिर से खराब हो सकती है.
ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, एक दिन पहले 55,564 आरटी-पीसीआर और 21,978 रैपिड एंटीजन सहित कुल 77,542 परीक्षण किए गए थे. उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,554 हो गई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)