देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 147 नए मामले, दो और मौतें हुईं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश में तीन सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 147 लोगों को मंगलवार को कोविड​​-19 से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,391 हो गए, जबकि दो और व्यक्तियों की संक्रमण के कारण मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ईटानगर, 27 अक्टूबर अरुणाचल प्रदेश में तीन सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 147 लोगों को मंगलवार को कोविड​​-19 से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,391 हो गए, जबकि दो और व्यक्तियों की संक्रमण के कारण मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नए रोगियों में 32 को छोड़कर सभी बिना लक्षण वाले हैं और उन्हें कोविड देखभाल केंद्रों में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़े | Haryana: फरीदाबाद कॉलेज के बाहर 21 वर्षीय छात्रा की गोली मारकर हत्या.

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जम्पा ने कहा कि पापुम्पारे जिले के सागली की 35 वर्षीय एक महिला की सोमवार को चिम्पू में स्थित कोविड ​​अस्पताल में मृत्यु हो गई।

अधिकारी ने बताया कि अपर सुबानसिरी जिले के दापोरिजो के एक अन्य 55 वर्षीय व्यक्ति की कोविड ​​अस्पताल में मौत हो गई।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर: चिनार कॉर्प्स श्रीनगर के बादामी बाग छावनी में मनाया जा रहा है 74वां इन्फैंट्री डे : 27 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि 147 नए मामलों में से, 56 राजधानी परिसर क्षेत्र से, 17 वेस्ट सियांग से, नौ-नौ ईस्ट सियांग और लोहित से, आठ अपर सियांग से और सात-सात लोअर दिबांग वैली और नामसाई से आए हैं।

अपर सुबानसिरी और लेपा राडा में छह-छह मामले, पापुम्पारे में पांच, वेस्ट कामेंग और तिरप में चार-चार, चांगलांग और लोंगडिंग में दो-दो और करा दादी, तवांग, लोअर सुबानसिरी, लोअर सियांग और सियांग में एक-एक मामला सामने आया है।

डॉ. जम्पा ने कहा, "नए रोगियों में सेना के दो जवान और राज्य पुलिस के एक कांस्टेबल सहित तीन सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।"

उन्होंने कहा कि 17 विचाराधीन कैदियों को भी संक्रमित पाया गया है।

अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में 2,174 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 12,182 हो गई, जिससे राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर अब 84.65 प्रतिशत हो गई है।

डॉ जम्पा ने कहा कि अब तक राज्य में कोविड​​-19 के लिए 3,08,912 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\