विदेश की खबरें | सूडान के पश्चिमी दारफूर प्रांत में हुई हिंसा में 14 की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. स्थानीय कार्यकर्ता आदम हारून ने मंगलवार को बताया कि अरब बंदूकधारियों ने दूरस्थ शहर फूर बारंगा में एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद पश्चिमी दारफूर प्रांत में रविवार को संघर्ष भड़क गया।
स्थानीय कार्यकर्ता आदम हारून ने मंगलवार को बताया कि अरब बंदूकधारियों ने दूरस्थ शहर फूर बारंगा में एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद पश्चिमी दारफूर प्रांत में रविवार को संघर्ष भड़क गया।
दारफूर में शरणार्थियों के शिविर में सहायता करने वाले स्थानीय संगठन के प्रवक्ता एडम रीगल ने कहा कि व्यापारी की हत्या के बाद अरबी और अफ्रीकी कबायली समूहों के बीच संघर्ष शुरू हो गया और लूटपाट हुई।
हारून ने बताया कि हिंसा मंगलवार को भी जारी थी तथा मृतक संख्या में इज़ाफा हो सकता है।
पश्चिमी दारफूर के गवर्नर ने सोमवार को दो हफ्ते के लिए आपातकाल घोषित कर दिया और पूरे राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया।
इससे पहले मार्च के अंत में पश्चिमी दारफूर में हुए संघर्षों में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई थी। पिछले साल अक्टूबर में ब्लू नील प्रांत में हुई हिंसा में 170 से ज्यादा लोगों की जान गई थी।
सूडान में 2021 में जनरल अब्देल-फतेह बुरहान की अगुवाई में किए गए सैन्य तख्तापलट के बाद ही अराजकता की स्थिति है।
सूडान में संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिनिधि वोल्कर पर्थेस की हत्या किए जाने की मांग कर रहे एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को इस पर गहरी चिंता जताई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)