देश की खबरें | मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 1118 नए मामले, 17 लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,118 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,63,296 पहुंच गयी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 21 अक्टूबर मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,118 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,63,296 पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 17 और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,828 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Bihar Elections 2020: नीतीश कुमार की सभा में लगे लालू जिंदाबाद के नारे, भड़के सीएम बोले- तुमको वोट नहीं देना है तो मत दो लेकिन हल्ला मत करो.

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में चार, इन्दौर एवं अशोकनगर में दो-दो और जबलपुर, ग्वालियर, सागर, होशंगाबाद, धार, बैतूल, रतलाम, दमोह एवं शाजापुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 664 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 460, उज्जैन में 97, सागर में 120, जबलपुर में 195 एवं ग्वालियर में 155 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

यह भी पढ़े | मिशन बंगाल के लिए कमर कस चुकी बीजेपी को बड़ा झटका, Gorkha Janmukti Morcha ने छोड़ा साथ, TMC को समर्थन देने का किया ऐलान.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 260 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 223, जबलपुर में 72 एवं ग्वालियर में 48 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,63,296 संक्रमितों में से अब तक 1,48,082 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 12,386 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बुधवार को 1,222 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\