अंडमान-निकोबार में COVID19 के 10 और मरीज मिले, कुल संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 3858

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में शनिवार को 10 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,858 हो गए. कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए 59,676 नमूने भेजे थे, जिनमें से 43 की रिपोर्ट अभी नहीं आई हैं.

कोरोना से जंग (Photo Credits: Facebook)

पोर्ट ब्लेयर, 3 अक्टूबर: अंडमान और निकोबार (Andaman-Nicobar Islands) द्वीप समूह में शनिवार को 10 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 (Covid19) के कुल मामले बढ़कर 3,858 हो गए. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पांच नए मरीजों ने बाहर की यात्रा की थी, जबकि उनके संपर्क में आए लोगों की जांच के दौरान पांच और लोग संक्रमित पाए गए.

अधिकारी ने बताया कि इस बीमारी से आठ और मरीज ठीक हुए हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब 174 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 3,631 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं और 53 मरीज अब तक संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update in India: भारत में पिछले 24 घंटों में 1069 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 64,73,545

अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने शुक्रवार तक कोरोना वायरस संक्रमण जांच के लिए 59,676 नमूने भेजे थे, जिनमें से 43 की रिपोर्ट अभी नहीं आई हैं.

Share Now

\