देश की खबरें | पश्चिमी मप्र के लिए कोविड-19 के टीके की 1.52 लाख खुराकें इंदौर पहुंचीं
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

इंदौर, 13 जनवरी कोविड-19 से बचाव के लिए पुणे से "कोविशील्ड" की करीब 1.52 लाख खुराकें बुधवार को यहां देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचीं। प्रदेश सरकार के एक आला अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इंदौर के क्षेत्रीय निदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) अशोक डागरिया ने बताया, "कोविशील्ड की लगभग 1.52 लाख खुराकें मुंबई और इंदौर के बीच चलने वाली एक नियमित यात्री उड़ान के जरिये लायी गईं।"

उन्होंने बताया कि ये खुराकें पश्चिमी मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन संभागों में पहले चरण के टीकाकरण के लिए भेजी गई हैं। हवाई अड्डे से शीत श्रृंखला (कोल्ड चेन) बरकरार रखते हुए इन्हें संबंधित जिलों तक पहुंचाया जा रहा है।

इस बीच, प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) पूर्णिमा गडरिया ने कहा कि यहां 16 जनवरी (शनिवार) को महामारी का पहला टीका वह खुद लगवाएंगी ताकि अन्य स्वास्थ्यकर्मी टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित हो सकें।

उन्होंने कहा ,"पिछले 10 महीनों के दौरान हमने कोविड-19 के चलते हुई मौतों के कारण कई लोगों को उनके स्वजनों को खोते देखा है और हमें पूरी उम्मीद है कि इस महामारी का टीका मरीजों की जान बचाने में मददगार साबित होगा।"

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले इंदौर जिले में गत 24 मार्च से लेकर 12 जनवरी तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 56,790 मरीज मिले हैं।इनमें से 912 मरीजों की मौत हो चुकी है।

हर्ष

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)