विदेश की खबरें | बेलारूस : राष्ट्रपति चुनाव के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान 1,000 से ज्यादा लोग हिरासत में लिए गए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. बेलारूस में राष्ट्रपति चुनाव परिणाम के खिलाफ ताजा प्रदर्शनों के दौरान पुलिस ने 1,000 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है।

मिंस्क, 12 अगस्त बेलारूस में राष्ट्रपति चुनाव परिणाम के खिलाफ ताजा प्रदर्शनों के दौरान पुलिस ने 1,000 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है।

देश के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ओल्गा चोमोडोनोवा ने बुधवार को बताया कि मंगलवार, दिन और रात में बेलारूस के करीब 25 शहरों में रैलियां हुईं। हजारों की संख्या में लोग तीन रातों से राष्ट्रपति चुनाव परिणाम के खिलाफ राजधानी मिंस्क और अन्य शहरों में प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़े | Russia's COVID-19 Vaccine: रूस ने बनाई पहली कोरोना वैक्सीन, जानें विश्व को इस दवा से कितनी है उम्मीद.

केन्द्रीय चुनाव आयोग के अनुसार, रविवार को हुए मतदान में राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको 80 प्रतिशत मत के साथ छठी बार पद के लिए निर्वाचित हुए हैं।

चुनाव प्रचार के दौरान काफी लोकप्रिय विपक्षी उम्मीदवार स्वित्लाना सिखानोउस्काया को महज 10 प्रतिशत वोट मिले हैं।

यह भी पढ़े | China Eases Entry Restrictions: चीन ने 36 यूरोपीय देशों के नागरिकों को प्रवेश से प्रतिबंध में दी ढील, कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बॉर्डर सील कर उड़ानों को किया था रद्द.

लुकाशेंको पिछले 26 साल से बेलारूस के राष्ट्रपति के पद पर बने हुए हैं।

चुनाव के बाद हो रहे प्रदर्शनों को रेाकने के लिए तैनात पुलिस ने भीड़ के खिलाफ लाठी, आंसू गैस के गोले और रबड़ बुलेट का प्रयोग किया है।

सोमवार को मिंस्क में प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि कई अन्य घायल हो गए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\