नैशविले विस्फोट को अंजाम देने वाला संदिग्ध मारा गया : अमेरिकी अधिकारी

जांचकर्ताओं ने डीएनए (DNA) के नमूनों की जांच और अन्य साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध की पहचान एंथनी क्विन वार्नर (Anthony Quinn Warner) के तौर पर की. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि उसने विस्फोट क्यों किया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

अमेरिका 28 दिसंबर : जांचकर्ताओं ने डीएनए (DNA) के नमूनों की जांच और अन्य साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध की पहचान एंथनी क्विन वार्नर (Anthony Quinn Warner) के तौर पर की. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि उसने विस्फोट क्यों किया. अधिकारियों को जांच के दौरान कई सुराग मिले, लेकिन मामले में उसके साथ किसी और की संलिप्तता का पता नहीं चला. वार्नर ने क्रिसमस (Christmas) के दिन सुबह यह विस्फोट किया था जिसमें कई इमारतों को नुकसान पहुंचा था.

मामले में जांच कर रहे एफबीआई के मेमफिस फील्ड (Memphis field) ऑफिस में स्पेशल एजेंट डगलस कोर्नेस्की (Douglas Korneski)ने रविवार को कहा, ‘‘हम अब भी सुरागों के आधार पर जांच कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जिससे यह पता चले कि घटना में किसी और का भी हाथ था.’’ कोर्नेस्की ने कहा, ‘‘हमें इस बारे में वीडियो फुटेज मिले हैं लेकिन उनमें कोई और व्यक्ति नजर नहीं आ रहा है.’’ यह भी पढ़ें : अमेरिका: टेनेसी के नैशविले शहर में विस्फोट स्थल के पास मिले मानव अवशेष, मेडिकल परीक्षण की लिए भेजा गया अवशेष

हालांकि अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि हमले के पीछे संदिग्ध का मकसद क्या था और उसने उसी जगह को क्यों चुना.

प्राप्त सूचना के अनुसार वार्नर नैशविले में एक रियल इस्टेट कंपनी में कम्प्यूटर कंसल्टेंट के तौर पर काम करता था. अधिकारी उसकी संपत्ति, निवास तथा पृष्ठभूमि का पता लगा रहे हैं.

Share Now

\