Israel-Hamas War: हमास ने किया सीजफायर का उल्लंघन, गाजा में इजराइल का ताबड़तोड़ ग्राउंड ऑपरेशन शुरू
Israel-Hamas War | X

तेल अवीव: इजराइल और हमास के बीच बीते कुछ दिनों से जारी संघर्ष विराम (Ceasefire) अब खत्म हो गया है. हमास ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए इजराइली क्षेत्र में गोलीबारी की और राकेट दागे. इजराइली सेना ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि हमास ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए इजराइली क्षेत्र में गोलीबारी की है. इसके बाद आईडीएफ ने गाजा में हमास के खिला अपना ग्राउंड ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया है. Israel Hamas War: 78 प्रतिशत यहूदियों का मानना है कि हमास के खिलाफ युद्ध में इजराइल विजयी होगा- सर्वेक्षण.

गाजा पट्टी में अल जजीरा के पत्रकारों का कहना है कि हवाई हमले फिर से शुरू हो गए हैं और विमानों को ऊपर मंडराते हुए सुना जा सकता है. गाजा शहर में इजराइली हवाई हमले और तोपखाने की गोलीबारी की भी खबरें हैं.

अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार गाजा शहर और गाजा पट्टी के उत्तर में फिलिस्तीनी लड़ाकू समूहों और इजराइली सैनिकों के बीच भारी झड़पें हो रही हैं. मध्य गाजा पट्टी में नुसीरात और ब्यूरिज शरणार्थी शिविरों के पास भी इजराइली टैंक गोलाबारी कर रहे हैं.

बता दें कि इजराइल और हमास के बीच चार दिन का युद्ध विराम समझौता 24 नवंबर से 30 नंवबर तक चला था और इस दौरान दोनों तरफ से बंधकों और कैदियों को रिहा किया गया था. युद्ध विराम की शुरुआत के बाद से, 240 फिलिस्तीनियों, 86 इजराइलियों और 24 विदेशी नागरिकों को रिहा किया गया है.