Israel Attacks on Gaza: इजरायल के हमलों से गाजा में कोहराम, एयरस्ट्राइक में 85 की मौत, मरने वालों की संख्या 592 हुई
Israel Attacks on Gaza | X

Israel Attacks on Gaza: गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमलों में गुरुवार को कम से कम 85 लोगों की मौत हो गई. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के रिकॉर्ड प्रमुख जाहर अल-वहीदी ने बताया कि मंगलवार को संघर्षविराम तोड़े जाने के बाद से अब तक मरने वालों की संख्या 592 तक पहुंच चुकी है. इस हमले पर इजरायली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई. मंगलवार को इजरायल ने अचानक गाजा पर जबरदस्त हवाई हमले कर संघर्षविराम (Ceasefire) तोड़ दिया. इसके जवाब में हमास ने इजरायल पर तीन रॉकेट दागे, हालांकि इसमें किसी की मौत नहीं हुई. यह हमला संघर्षविराम खत्म होने के बाद पहली बार हुआ है.

गाजा के उत्तरी हिस्से पर फिर लगा प्रतिबंध

इजरायली सेना ने गाजा के उत्तरी हिस्से, विशेष रूप से गाजा सिटी, पर फिर से प्रतिबंध लगा दिया है. इस क्षेत्र में लोगों के जाने और आने पर रोक लगा दी गई है. सेना ने स्पष्ट किया कि मुख्य हाईवे पर उत्तर की ओर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी, केवल दक्षिण की ओर जाने की छूट दी जाएगी.

इजरायल की जमीनी कार्रवाई तेज

इजरायली सेना ने गाजा के उत्तरी इलाके बेइत लाहिया (Beit Lahiya) में जमीनी अभियान तेज कर दिया है. पिछले 24 घंटों में यहां भीषण हमले किए गए, जिससे दर्जनों लोग मारे गए.

संघर्षविराम के बाद उत्तरी गाजा लौटे थे हजारों लोग

जनवरी में संघर्षविराम लागू होने के बाद सैकड़ों हजारों फिलिस्तीनी लोग उत्तरी गाजा लौट आए थे. इस संघर्षविराम के तहत कई बंधकों (hostages) की रिहाई भी कराई गई थी. लेकिन मंगलवार को इजरायल ने फिर से व्यापक हवाई हमले शुरू कर दिए, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं.

इजरायल-हमास संघर्ष की नई वजह क्या है?

इजरायल ने हमास पर नई शांति योजना को अस्वीकार करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि हमास ने एक प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जो पहले किए गए समझौतों से अलग था. इस वजह से इजरायल ने आक्रामक कार्रवाई शुरू कर दी.

अक्टूबर 2023 से जारी है संघर्ष

यह संघर्ष 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ, जब हमास के लड़ाकों ने दक्षिणी इजरायल पर हमला किया. इस हमले में लगभग 1,200 लोगों की मौत हुई थी, जिसके जवाब में इजरायल ने गाजा में भारी हमले शुरू किए. इस युद्ध में अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं, और गाजा पट्टी में मानवीय संकट गहरा गया है.