लंदन , 28 सितम्बर : सर्बिया के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी और 21 ग्रैंड स्लैम खिताबों के विजेता नोवाक जोकोविच ने कहा है कि उनके अंदर अब भी ऊंचे स्तर पर खेलने का जुनून और भूख है हालांकि वह कोविड 19 का टीका न लगवाने की अपनी नीति के चलते दो ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन और यूएस ओपन नहीं खेल पाए. दो मेजर टूर्नामेंट मिस करने के कारण 35 वर्षीय जोकोविच की रैंकिंग नंबर एक से गिरकर नंबर सात पर पहुंच गयी.
जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को हराकर विम्बलडन का खिताब जीता लेकिन विम्बलडन में रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति नहीं मिलने के कारण इससे मिलने वाले एटीपी और डब्लूटीए अंक छीन लिए गए. जोकोविच ने कहा कि वह अभी संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं, यह देखते हुए कि उनके साथी खिलाड़ी रोजर फेडरर ने हाल ही में संन्यास ले लिया. एटीपी टूर में 88 बार के विजेता जोकोविच ने कहा कि वह प्रतिस्पर्धा का ऊंचा स्तर बनाये रखने के लिए बेताब हैं. यह भी पढ़ें :मार्क वा के पांच शीर्ष टी20 खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह भी
जोकोविच के हवाले से एटीपीटूरडॉटकॉम ने कहा, "मैं अब भी टेनिस खेलना चाहता हूं हालांकि मैंने टेनिस में वह सभी कुछ हासिल कर लिया है जो आप उम्मीद करते हैं. मेरे अंदर अब भी ऊंचे प्रोफेशनल स्तर पर खेलने का जुनून और भूख है." जोकोविच ने हाल में लेवर कप में हिस्सा लिया था जो फेडरर का विदाई टूर्नामेंट था. जोकोविच ने कहा, "मैं रोजर का बहुत सम्मान करता हूं. उनका शानदार करियर रहा है. वह खेल इतिहास के सबसे सम्मानित एथलीटों में से एक रहे हैं. उनका संन्यास टेनिस के लिए दुखद क्षण है."