WTC Points Table 2023-25: श्रीलंका से हारने के बाद न्यूजीलैंड को डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में बड़ा नुकसान, अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया अपने नाम; यहां देखें पॉइंट्स टेबल
SL vs NZ (Photo: @OfficialSLC/@BLACKCAPS)

World Test Championship 2023-25 Points Table: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल गया. इस मैच में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को एक पारी और 154 रन से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ मेजबान टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया और मेहमान टीम का सूपड़ा साफ किया. श्रीलंका ने इतिहास रचते हुए कीवी टीम के खिलाफ 15 साल में पहली टेस्ट सीरीज जीती. दूसरी पारी में फॉलो ऑन मिलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम चौथे दिन 360 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा ग्लेन फिलिप्स ने 78 रन बनाए. इसके अलावा डेवोन कॉनवे ने 61 रन, टॉम ब्लंडेल ने 60 रन और मिशेल सेंटनर ने 67 रन बनाए. वहीं श्रीलंका की ओर से निशान पेइरिस ने अपने डेब्यू पर 33.4 ओवर में 170 रन सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए. जबकि प्रभात जयसूर्या ने 3 विकेट और कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने एक विकेट झटके. यह भी पढें: WTC Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव! श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को पछाड़ा, भारत बनाम बांग्लादेश मैच पर छाया संकट

बता दें की कीवी टीम का सफाया करने के बाद श्रीलंका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के नजदीक पहुंच गई है. वहीं न्यूजीलैंड टीम के नाम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में कीवी टीम एक ऐसी टीम है, जिसने विदेशी धरती पर कोई टेस्ट मैच नही जीता है. 2019 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज हुआ था. तब से लेकर अब तक डब्ल्यूटीसी के इतिहास में कीवी टीम ने विदेशी धरती पर एक भी टेस्ट मैच जीत नही सकी है.

न्यूजीलैंड को हुआ बड़ा नुकसान

श्रीलंका टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में 9 मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ 60 अंक और 55.56 पीसीटी है और टीम तीसरे स्थान पर है. जबकि कीवी टीम को श्रीलंका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद बड़ा नुकसान हुआ है. नकीवी टीम तीसरे स्थान से खिसक के सातवें पर आ गई है. न्यूजीलैंड के 8 मैचों में तीन जीत और 5 हार के साथ 36 अंक और 37.50 पीसीटी है. न्यूजीलैंड के लिए फाइनल में पहुंचना मुश्किल हुआ. इसके अलावा भारतीय टीम बांग्लादेश को पहले टेस्ट में हराने के बाद मजबूत स्थिति पहुंच गई है. टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में पहले स्थान पर है.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​अंक तालिका

WTC Points Table (Photo: ICC)

 

मैच की बात करें तो श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी मेजबान टीम ने 163.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 602 रन पर पारी घोषित कर दी. श्रीलंका की ओर से कामिंडू मेंडिस, दिनेश चांदीमल और कुसल मेंडिस ने शतक जड़ा. कामिंडू मेंडिस ने सबसे ज्यादा 250 गेंदों में 182 रन बनाए. इसके अलावा दिनेश चांदीमल ने 116 रन, कुसल मेंडिस 106 रन, एंजेलो मैथ्यूज 88 रन, दिमुथ करुणारत्ने 46 रन और धनंजय डी सिल्वा में 44 रन बनाए. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में गेंदबाजी में ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा टिम साउथी ने एक विकेट झटके.

जवाब में कीवी टीम की पहली पारी में 39.5 ओवर में 88 रनों पर सिमट गई. मिशेल सेंटनर ने पहली पारी में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 29 रन बनाए. इसके अलावा केन विलियमसन 7 रन, डेवोन कॉनवे 9 रन, टॉम लैथम ने 2 रन, डेरिल मिशेल ने 13 रन, रचिन रविन्द्र 10 रन, ग्लेन फिलिप्स 0 और टॉम ब्लंडेल 1 रन बनाए. दूसरी ओर श्रीलंका की ओर से पहली पारी में प्रभात जयसूर्या ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए. जबकि निशान पेइरिस को तीन विकेट और असिथा फर्नांडो एक विकेट मिला. फॉलोऑन खेलने उत्तरी कीवी टीम की दूसरी में 81.4 ओवर में 360 रनों पर सिमट गई. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा ग्लेन फिलिप्स ने 78 रन बनाए. इसके अलावा डेवोन कॉनवे ने 61 रन, टॉम ब्लंडेल ने 60 रन और मिशेल सेंटनर ने 67 रन बनाए. जबकि अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन 46 रन बनाए. वहीं श्रीलंका की ओर से निशान पेइरिस ने अपने डेब्यू पर 33.4 ओवर में 170 रन सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए. जबकि प्रभात जयसूर्या को 3 विकेट और कप्तान धनंजय डी सिल्वा को एक मिला.

श्रीलंका के इस ऐतिहासिक जीत के हीरो कामिंडू मेंडिस मेंडिस रहे. जिन्हे उनके शतक की बदलौत प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जबकि प्लेयर ऑफ द सीरीज प्रभात जयसूर्या को चुना गया. अब कीवी टीम अगला दौरा भारत है. जहां टीम इंडिया से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं.