राजस्थान रॉयल्स के इस बल्लेबाज ने उतारी MS Dhoni की नकल, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो (देखें)
रियान पराग (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 7 जुलाई को अपना 40वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान कई क्रिकेटरों, फैंस और पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) ने खास अंदाज में माही को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. रियान पराग ने 2011 वर्ल्ड कप (2011 World Cup) फाइनल के विनिंग छक्के की नकल की जो एमएस धोनी ने लगाया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. Happy Birthday MS Dhoni: 40 साल के हुए महेंद्र सिंह धोनी, Virat Kohli ने कुछ इस अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

बता दें कि युवा बल्लेबाज रियान पराग ने इस वीडियो में बिल्कुल वैसा ही शॉट लगाया है जैसा वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में अमास धोनी ने लगाया था. इतना ही नहीं, गेंद का सामना करने से पहले उन्होंने धोनी के तौर-तरीकों की भी नकल उतारी. ये वीडियो रियान पराग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया हैं.

पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता. 2011 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था. धोनी ने विजयी छक्का जड़ा था. धोनी ने 15 साल के करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. भारत 2009 में पहली बार टेस्ट में नंबर एक भी धोनी की ही कप्तानी में बना था.

धोनी ने पिछले साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. धोनी अब भी आईपीएल की टीम सीएसके का नेतृत्व कर रहे है. चेन्नई ने आईपीएल के 14वें सीजन में खेले गए पहले चरण में शुरुआती सात में से अपने पांच मैचों में जीत हासिल की. टीमों के बायो-बबल में कोविड​​​-19 मामले बढ़ने के बाद लीग को स्थगित करना पड़ा था. दूसरा चरण यूएई में सितंबर के अंत में खेला जाना है.