IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत में ये 3 भारतीय खिलाड़ी नहीं होंगे उपलब्ध, जानिए क्या है वजह
आईपीएल ट्रॉफी

IPL 2025: आईपीएल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत होने जा रही है. टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. हालांकि, इस सीजन की शुरुआत में कुछ टीमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना ही उतरेंगी. चोट और सस्पेंशन की वजह से तीन बड़े भारतीय खिलाड़ी शुरुआती मुकाबलों से बाहर रहेंगे. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो शुरुआती मैचों में नहीं दिखेंगे और इसकी वजह क्या है. यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ टीम इंडिया ने आईसीसी वनडे रैंकिंग के टॉप पर जमाया कब्ज़ा, यहां देखें अपडेटेड टेबल

आईपीएल 2025 की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव और हार्दिक पांड्या जैसे बड़े खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से उनकी टीमों को रणनीति में बदलाव करना पड़ सकता है. मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह और हार्दिक की गैरमौजूदगी बड़ा झटका साबित हो सकती है, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मयंक यादव की गैरमौजूदगी से गेंदबाजी विभाग कमजोर हो सकता है. अब देखना होगा कि ये खिलाड़ी कब तक फिट होकर मैदान में वापसी करते हैं.

जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस): भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबलों से बाहर रहेंगे. मुंबई इंडियंस ने उन्हें ₹18 करोड़ में रिटेन किया था. बुमराह को इस साल जनवरी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी, जिसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं. हालांकि उन्होंने हाल ही में गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है, लेकिन पहले दो हफ्तों तक उनके मैदान में उतरने की संभावना कम है. मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह का बाहर रहना एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.

मयंक यादव (लखनऊ सुपर जायंट्स): लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव भी आईपीएल के पहले हाफ से बाहर रहेंगे. फ्रेंचाइजी ने उन्हें ₹11 करोड़ में रिटेन किया था. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, मयंक को पिछले साल भारत के लिए डेब्यू करने के बाद कमर में तनाव की चोट लगी थी. वह फिलहाल बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब से गुजर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में गेंदबाजी अभ्यास शुरू किया है, लेकिन उनकी फिटनेस पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है. ऐसे में उनके शुरुआती मैचों में खेलने की संभावना कम है.

हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस): मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी आईपीएल 2025 के पहले मैच में नजर नहीं आएंगे. हार्दिक ने पिछले सीजन में रोहित शर्मा से कप्तानी की जिम्मेदारी ली थी. आईपीएल 2024 के आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट की वजह से हार्दिक पर एक मैच का प्रतिबंध लगा था. इसी कारण से वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 23 मार्च को होने वाले मुंबई इंडियंस के ओपनिंग मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. हार्दिक की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस के लिए टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव करना पड़ सकता है.

आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में मुंबई इंडियंस के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है.