महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर आई बड़ी खबर, वर्ल्ड कप 2020 के बाद क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा: रिपोर्ट
खबर आ रही है कि टी20 वर्ल्ड कप 2020 के बाद एम एस धोनी पूरी तरह क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप में ही अपना आखिरी मैच खेलेंगे और इसके बाद रिटायरमेंट ले लेंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) को दो बार वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) वर्ल्ड कप के 12वें सीजन (World Cup 2019) के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर है. आईपीएल में उनके खेलने को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है इस बीच खबर आ रही है कि टी20 वर्ल्ड कप 2020 के बाद एम एस धोनी पूरी तरह क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप में ही अपना आखिरी मैच खेलेंगे और इसके बाद रिटायरमेंट ले लेंगे.
बता दें कि पिछले कुछ वक्त से लगातार धोनी आलोचकों के निशाने पर हैं. वर्ल्ड कप में धोनी की धीमी पारी से उनके फैंस भी निराश हुए. जिसके बाद धोनी लंबे समय से क्रिकेट से बाहर हैं. इसके बाद यह अटकलें लग रही थीं कि धोनी क्रिकेट के किसी बड़े टूर्नामेंट के बाद रिटायर हो जाएंगे. अब खबर आ रही है कि वह बड़ा टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2020 ही हो सकता है. यह भी पढ़ें- कुलदीप यादव ने कहा- राहुल-पंत अच्छा कर रहे हैं, लेकिन धोनी की कमी खल रही.
रिपोर्ट्स की मानें तो विश्व कप विजेता कप्तान ने क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, 38 वर्षीय अपने रिटायरमेंट प्लान्स को अपने करीबियों को बता चुके हैं, हालांकि उन्होंने बीसीसीआई से अभी तक इस बारे में कोई बात नहीं की है. स्पोर्ट्सकीड़ा की रिपोर्ट् के अनुसार के धोनी जल्द ही बीसीसीआई के सामने अपने रिटायरमेंट प्लान्स रख सकते हैं.
वहीं बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, "महेंद्र सिंह धोनी के बारे में आप कुछ नहीं कह सकते. लेकिन ऐसी संभावना नहीं है कि वह इस विश्व कप के बाद भारत के लिए खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने तीनों प्रारूपों से कप्तानी छोड़ने का फैसला भी अचानक ही लिया था तो इस बारे में भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल है. वे अचानक से कुह फैसला ले सकते हैं.