IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए हार्दिक पांड्या को मिला 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें मुकाबले में खेले गए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) मैच में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है.
IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें मुकाबले में खेले गए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) मैच में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है.
जी हां बता दें कि आज हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाजी के दौरान मात्र 8 गेदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 25 रनों की तूफानी पारी खेली. उसके बाद गेंदबाजी में भी अपना जलवा बिखेरते हुए उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 20 रन खर्च करते हुए महत्वपूर्ण तीन विकेट लिए.
इस पहले आज वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर मेहमान टीम के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा. मेजबान टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 59 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. यादव के अलावा मुंबई के लिए क्रुणाल पांड्या ने 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
मेहमान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए आज के मैच में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), इमरान ताहिर (Imran Tahir), मोहित शर्मा (Mohit Sharma), ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और दीपक चहर (Deepak Chahar) ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.
यह भी पढ़ें- IPL 2019: आखिरी ओवरों में हार्दिक पांड्या ने की चौके छक्कों की बरसात, चेन्नई को मिला 171 रनों का लक्ष्य
केदार जाधव के अलावा मेहमान टीम के लिए अंबाती रायडू ने 0' शेन वाटसन ने 5, सुरेश रैना ने 16, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 12, रवींद्र जडेजा ने 1, ड्वेन ब्रावो ने 8, दीपक चहर ने 7, मोहित शर्मा ने नाबाद 0 और शार्दूल ठाकुर ने नाबाद 12 रन बनाए.