मुंबई: शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को छह विकेट से हराकर सीरीज (ODI Series) पर 1-0 की बढ़त बना ली हैं. पहले वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार बल्लेबाजी भी की. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने रोहित शर्मा के कप्तानी की जमकर तारीफ की है. IND vs WI ODI Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली बना सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 176 रन बनाकर आल आउट हो गई. वेस्टइंडीज के 177 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 28 ओवरों में ही चार विकेट गंवाकर 178 रन बनाए, जिससे उन्हें 1000वें वनडे में जीत मिली. तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा पहली बार पूर्ण कप्तान के तौर पर मैदान में उतरे और टीम इंडिया को जीत दिलाई. वहीं बल्ले से भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.
पहले वनडे में रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि इसी तरह की शुरूआत की उम्मीद हम कर रहे थे. मैच के शुरूआत से ही रोहित शर्मा ने सही फैसले लिए. इस तरह की जीत हमेशा बेहतरीन होती है. इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान आपने अपने गेंदबाजों को भी सही समय पर गेंद थमाई. फील्ड का प्लेसमेंट भी शानदार तरीके से किया. आपने सभी काम सही तरह से किया. इसलिए अगर आप मुझे 10 के स्केल पर पूछें तो मैं रोहित शर्मा को 9.99 का स्कोर दूंगा.
सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मिलकर तेज गति से रन बनाए, इस दौरान कप्तान शर्मा ने 42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर दोनों बल्लेबाज हावी नजर आ रहे थे. दोनों के बीच 79 गेंदों में 84 रनों की साझेदारी के बाद कप्तान शर्मा 10 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद आए विराट कोहली ने भी कुछ कमाल नहीं किया और 8 रन बनाकर जोसेफ के शिकार बन गए. उसके बाद सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने अंत में टीम को जीत दिला थी.
टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा युजवेंद्र चहल ने चार विकेट चटकाए. वहीं, वाशिंगटन सुंदर ने तीन सफलताएं अपने नाम कीं, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया. बता दें टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे 9 फरवरी और तीसरा वनडे 11 फरवरी को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 16 फरवरी से खेली जाएगी.