IND vs SA ODI Series 2024: आगामी वनडे सीरीज में शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, निशाने पर विराट कोहली का ये अनोखा रिकॉर्ड
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस साल अभी तक 45 मैच खेले हैं. इस दौरान शुभमन गिल ने 50.42 की औसत से 2118 रन बनाए हैं. साल 2023 में 2000 रन का आंकड़ा पार करने वाले शुभमन गिल इकलौते बल्लेबाज भी हैं. इस साल शुभमन गिल के बल्ले से 7 शतक के साथ 10 अर्धशतक भी निकल चुके हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल (T20 International) गुरुवार को जोहान्सबर्ग (Johannesburg) के न्यू वांडरर्स स्टेडियम (New Wanderers Stadium) में खेला गया था. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जीत अपने नाम की और सीरीज़ को 1-1 से ड्रॉ करवाया. IND vs SA ODI Series 2023: कल से टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाएगी वनडे सीरीज, यहां जानें पूरा शूड्यूल, मैच टाइमिंग और वेन्यू समेत फुल डिटेल्स
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 मैचों के बाद वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरे पर टेस्ट, वनडे टी20 के लिए 3 अलग-अलग कप्तान होंगे. वहीं, टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में भिड़ेंगी. वनडे सीरीज में केएल राहुल अगुवाई करते नजर आएंगे. जबकि टेस्ट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया है.
पहले वनडे मुकाबले के बाद सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला 19 और 21 दिसंबर को खेला जाएगा. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 से खेला जाएगा. लेकिन इसके बाद दोनों मुकाबले शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा.
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया है. शुभमन गिल भी इस सीरीज का हिस्सा हैं. अगर टीम इंडिया के भविष्य को देखें तो शुभमन गिल काफी मजबूत स्थिति में आ सकते हैं. शुभमन गिल आने वाले समय में विराट कोहली के कई बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.
इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं. ये दौरा टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए काफी अहम रहने वाला है. शुभमन गिल टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. इन सीरीज में वह शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो वह विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
इतिहास रचने के करीब शुभमन गिल
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस साल अपने बल्ले से कोहराम मचाया है. क्रिकेट के तीनों ही फॉरमेट में शुभमन गिल ने जमकर रन बनाए हैं. इस साल शुभमन गिल 7 शतक भी जड़ चुके हैं. वहीं, साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में मिलाकर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सबसे आगे हैं. विराट कोहली ने इस साल 8 शतक लगाए हैं. ऐसे में शुभमल गिल के पास 'किंग' कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ने का काफी अच्छा मौका है.
इस साल सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली - 8 शतक
शुभमन गिल - 7 शतक
डेरिल मिचेल - 6 शतक
क्विंटन डी कॉक - 5 शतक
डेवोन कॉनवे - 5 शतक
नजमुल हुसैन शान्तो - 5 शतक
तेम्बा बावुमा - 4 शतक
फखर जमान - 4 शतक
डेविड मालन - 4 शतक
एडेन मार्कराम - 4 शतक
साल 2023 में जड़े सबसे ज्यादा रन
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस साल अभी तक 45 मैच खेले हैं. इस दौरान शुभमन गिल ने 50.42 की औसत से 2118 रन बनाए हैं. साल 2023 में 2000 रन का आंकड़ा पार करने वाले शुभमन गिल इकलौते बल्लेबाज भी हैं. इस साल शुभमन गिल के बल्ले से 7 शतक के साथ 10 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. वहीं, विराट कोहली ने इस साल 34 मैचों में 66.68 की औसत से 1934 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 और वनडे मैचों के बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी हैं. इस सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज के मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.