IND vs NZ 3rd ODI 2023: रोहित शर्मा और शुभमन ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वीरेंद्र सहवाग-गौतम गंभीर का तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड
रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीसरा वनडे आज इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से बढ़त बना चुकी है. टीम इंडिया की नजर अब न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करने पर होगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इन दोनों धुरंधरों ने शानदार लय में बल्लेबाजी करते हुए कीवियों के खिलाफ वनडे में उस दहलीज को पार कर लिया जो लगभग डेढ़ दशक से अटूट था.

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने साल 2009 में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर वनडे क्रिकेट में एक नए कीर्तिमान को स्थापित कर दिया हैं. इससे पहले वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी सलामी पार्टनरशिप की रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के नाम दर्ज था. वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की सलामी जोड़ी ने साल 2009 में हैमिल्टन में हुए वनडे मुकाबले में नाबाद 201 रन की साझेदारी की थी. IND VS NZ, 3rd ODI Live Score: टीम इंडिया को लगा 6वां विकेट झटका, वाशिंगटन सुंदर लौटे पवेलियन

हालांकि इन दोनों से पहले साल 2006 में सनथ जयसूर्या और उपुल थरंगा की जोड़ी ने भी नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 201 रन की पार्टनरशिप की थी. इस रिकॉर्ड को वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की जोड़ी ने बराबरी के स्कोर पर रहने के बावजूद नाबाद रहने की वजह से तीन साल बाद अपने नाम कर लिया. सबसे अच्छी बात यह कि 14 साल बाद इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए एक भारतीय जोड़ी ही सामने आई.

इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की सलामी जोड़ी की साझेदारी का अंत रोहित शर्मा का विकेट गिरने से हुआ. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 85 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में रोहित शर्मा ने 9 चौकों के साथ 6 लंबे छक्के भी जड़े. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी जल्द पवेलियन लौट गए. इस युवा सलामी बल्लेबाज ने 78 गेंदों में 112 रन बनाए. शुभमन गिल ने बेहतरीन लय में बल्लेबाजी करते हुए 13 चौकों के साथ पांच छक्के भी लगाए.

बता दें इंदौर के होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का वनडे शतक का तीन साल लंबा इंतजार तो खत्म हुआ ही, यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक नया सौगात भी लेकर आया हैं. रोहित शर्मा ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर इस मैच में 212 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. यह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी टीम की सलामी जोड़ी की ओर से आई सबसे बड़ी सलामी साझेदारी है.