Ind vs Eng 4th T20I Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले गए चौथे T20I मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम इंग्लैंड को आठ रन से मात देते हुए पांच मैचों की T20I श्रृंखला में 2-2 से बराबरी कर ली है. भारत द्वारा दिए गए 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सकी. टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 46 रन की सर्वाधिक पारी खेली. स्टोक्स ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 23 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के लगाए.
बेन स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 27 गेंद में छह चौके और एक छक्का की मदद से 40, विकेटकीपर खिलाड़ी जोस बटलर ने छह गेंद में एक छक्का की मदद से नौ, डेविड मलान ने 17 गेंद में एक छक्का की मदद से 14, जॉनी बेयरस्टो ने 19 गेंद में दो चौके औए एक छक्का की मदद से 25, कप्तान इयोन मोर्गन ने छह गेंद में चार, सैम कुरेन ने पांच गेंद में तीन, क्रिस जॉर्डन ने नौ गेंद में एक चौका की मदद से 12 और जोफ्रा आर्चर ने आठ गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 18 रन की पारी खेली. भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. ठाकुर के अलावा टीम के लिए राहुल चाहर और हार्दिक पंड्या ने क्रमशः दो-दो और भुवनेश्वर कुमार ने एक सफलता प्राप्त की.
इससे पहले भारतीय टीम आज अहमदाबाद में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए अपना दूसरा T20I मुकाबला खेल रहे 30 वर्षीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 57 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. यादव ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 31 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के लगाए.
सूर्यकुमार यादव के अलावा टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 12 गेंद में एक चौका और छक्का की मदद से 12, केएल राहुल ने 17 गेंद में दो चौके की मदद से 14, कप्तान विराट कोहली ने पांच गेंद में एक, युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने 23 गेंद में चार चौके की मदद से 30, श्रेयस अय्यर ने 18 गेंद में पांच चौके और एक छक्का की मदद से 37, हार्दिक पांड्या ने आठ गेंद में एक छक्का की मदद से 11, शार्दुल ठाकुर ने चार गेंद में दो चौके की मदद से नाबाद 10, वाशिंगटन सुंदर ने दो गेंद में एक चौका की मदद से चार और भुवनेश्वर कुमार बिना खाता खोले नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 4th T20I 2021: सूर्यकुमार यादव ने छक्के के साथ T20I क्रिकेट करियर का किया आगाज
मेहमान टीम इंग्लैंड के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 33 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. आर्चर ने रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर को अपना शिकार बनाया. आर्चर के अलावा मेहमान टीम के लिए बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड और सैम कुरेन ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.