ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को विजयी बना सकते हैं रोहित शर्मा, आंकड़े देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप पहली बार साल 1975 में खेला गया था. इंग्लैंड में खेले गए इस वर्ल्ड कप में कुल 8 देशों ने हिस्सा लिया था. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, टीम इंडिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और ईस्ट अफ्रीका वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले देश थे. पहले वर्ल्ड कप के खिताब पर वेस्टइंडीज ने कब्जा किया था.

Glenn Maxwell (Photo Credit: Twitter)

मुंबई: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो रही है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.

इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को विजयी बना सकते हैं रोहित शर्मा, आंकड़े देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत के 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप के पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा.

 

विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स और बाबर आजम जैसे धुरंधर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अब 350 और 400 रन आसानी से बनते हैं. बल्लेबाजों अब ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं, जिससे उनकी स्ट्राइक रेट ज्यादा होती है. ऐसे में वर्ल्ड कप में सबसे शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों पर एक नजर डाल लेते हैं.

ग्लेन मैक्सवेल

बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल की स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है. ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 वर्ल्ड कप खेले हैं और 18 मुकाबलों की 16 पारियों में 38.53 की औसत और 169.25 की स्ट्राइक रेट से 501 रन बनाए हैं. इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 102 रन रहा है. ग्लेन मैक्सवेल ने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप में 54 चौके और 21 छक्के भी जड़े हैं.

ब्रेंडन मैकुलम

न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. ब्रेंडन मैकुलम की स्ट्राइक रेट वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे ज्यादा है. ब्रेंडन मैकुलम ने 34 मुकाबलों की 27 पारियों में 120.84 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. इस दौरान ब्रेंडन मैकुलम ने 33.72 की औसत से 742 रन बनाए हैं. ब्रेंडन मैकुलम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101 रन रहा है. ब्रेंडन मैकुलम ने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. ब्रेंडन मैकुलम के बल्ले से वर्ल्ड कप में 77 चौके और 29 छक्के निकले हैं.

एबी डिविलियर्स

इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स तीसरे पायदान पर हैं. एबी डिविलियर्स ने 23 मैचों की 22 पारियों में 63.52 की औसत और 117.29 की स्ट्राइक रेट से 1,207 रन बनाए हैं. इस दौरान एबी डिविलियर्स ने 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. एबी डिविलियर्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 162 रन रहा है. एबी डिविलियर्स 3 बार नाबाद भी रहे हैं. साउथ अफ्रीका टीम के लिए एबी डिविलियर्स 3 वर्ल्ड कप खेले. एबी डिविलियर्स 2007, 2011 और 2015 में टीम का हिस्सा थे.

कपिल देव

टीम इंडिया को पहली बार साल 1983 में वनडे वर्ल्ड कप दिलाने वाले दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने इस टूर्नामेंट में 115.14 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. कपिल देव ने 26 मैचों की 24 पारियों में 37.16 की औसत से 669 रन बनाए हैं. इस दौरान कपिल देव का हाईएस्ट स्कोर 175 रन नाबाद रहा है. कपिल देव ने वर्ल्ड कप में 1 शतक और 1 अर्धशक लगाए हैं. कपिल देव 4 बार वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा रहे हैं.

शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन ने वर्ल्ड कप में 108.06 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. शेन वाटसन के बल्ले से 22 मैच में 53.58 की शानदार औसत के साथ 643 रन निकले हैं. शेन वाटसन साल 2007 और 2015 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे. शेन वॉटसन का हाईएस्ट स्कोर 94 रन रहा है और उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं. वर्ल्ड कप में यह खिलाड़ी 67 चौके और 17 छक्के लगा चुका है.

वनडे वर्ल्ड कप का इतिहास

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप पहली बार साल 1975 में खेला गया था. इंग्लैंड में खेले गए इस वर्ल्ड कप में कुल 8 देशों ने हिस्सा लिया था. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, टीम इंडिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और ईस्ट अफ्रीका वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले देश थे. पहले वर्ल्ड कप के खिताब पर वेस्टइंडीज ने कब्जा किया था. हालांकि दो बार की वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम पहली बार वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी. वेस्टइंडीज की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं किया है.

Share Now

\