सचिन तेंदुलकर को नसीहत देने पर लोगों ने NCP चीफ शरद पवार पर निकाली भड़ास
शरद पवार व सचिन तेंदुलकर (Photo Credits ANI & Facebook)

नई दिल्ली, 7 फरवरी : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) मुखिया शरद पवार (Sharad Pawar) ने भारत रत्न सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को सोच समझकर बोलने की नसीहत दी तो सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे. उन्होंने शरद पवार को ही नसीहत देना शुरू कर दिया. लोगों ने शरद पवार के बयान को सचिन तेंदुलकर को धमकी देने जैसा बताया. इसी के साथ कई सोशल मीडिया यूजर्स (Social media users) ने देश का नाम रोशन करने वाली सचिन तेंदुलकर की उपलब्धियों को शेयर करते हुए भी शरद पवार पर निशाना साधा.

दरअसल, शरद पवार ने अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) के किसान आंदोलन के मसले पर ट्वीट करने के जवाब में सचिन तेंदुलकर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा, उनके (भारतीय हस्तियों) द्वारा उठाए गए स्टैंड पर कई लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मैं सचिन (तेंदुलकर) को सलाह दूंगा कि वे किसी अन्य क्षेत्र के बारे में बोलते हुए सावधानी बरतें. यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर को NCP चीफ शरद पवार ने दी सलाह, कहा- दूसरे क्षेत्र के बारे में बोलने से पहले बरतें सावधानी

शरद पवार का बयान ट्विटर पर वायरल होते ही लोगों ने निशाना साधना शुरू किया. एक यूजर ने कहा, शरद पवार महाराष्ट्र में सत्ता में हैं. वहां वह राज्य के एक निवासी को खुले तौर पर बोलने के लिए धमकी दे रहे हैं. उनकी नजर में रिहाना की आलोचना करने वाले खलनायक हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, यहां तो भारत समर्थक रुख अपनाने के लिए सचिन तेंदुलकर को शरद पवार चेतावनी दे रहे हैं.