ENG vs PAK 1st Test 2024 Day 5 Live streaming: मुल्तान में इतिहास रचने से महज 4 विकेट दूर इंग्लैंड, पाकिस्तान की होगी शर्मनाक हार; यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
Harry Brook and Joe Root (Photo: ECB on X)

Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team Day 5  Live streaming: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मैच का आखिरी दिन का खेल 11 अक्टूबर से मुकाबला मुल्तान (Multan) के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में खेला जाएगा. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में 37 ओवर में छह विकेट खोकर 152 रन बना ली हैं. पाकिस्तान की टीम अभी भी इंग्लैंड से 115 रन पीछे हैं. पाकिस्तान पर हार का साया मंडरा रहा हैं. पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा आगा सलमान नाबाद 41 रन और आमेर जमाल नाबाद 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड की टीम को क्रिस वोक्स ने पहली सफलता दिलाई. इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन और ब्रायडन कारसे ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए. यह भी पढ़ें: चौथे दिन का खेल खत्म, हैरी ब्रूक के तीहरे शतक की बदौलत पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा, ऐतिहासिक जीत से महज 4 विकेट दूर इंग्लैंड; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

 टॉस जीतने के बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के टीम ने 149 ओवरों में 556 रन बनाकर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए कप्तान शान मसूद ने सबसे ज्यादा 151 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि सलमान अली अग्हा ने भी 104 रन बनाकर टीम को मजबूती प्रदान की. इसके अलावा, अब्दुल्ला शफीक (102) और सऊद शकील (82) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से स्टार गेंदबाज जैक लीच ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. जैक लीच के अलावा गस एटकिन्सन और ब्रायडन कार्से ने 2-2 विकेट चटकाए. वही, क्रिस वोक्स, शोएब बशीर, जो रूट ने 1- 1 विकेट झटकें हैं.

जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी 150 ओवरों में सात विकेट खोकर 823 रन पर घोषित कर दीं. इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने 322 गेंदों में 29 चौकों और 3 छक्के की बदौलत 317 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हैरी ब्रूक के अलावा दिग्गज बल्लेबाज जो रूट 262 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का छठा दोहरा शतक लगाया. पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में सईम अयूब और नसीम शाह ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट झटके. सईम अयूब और नसीम शाह के अलावा शाहीन अफरीदी, आमेर जमाल और आगा सलमान को एक-एक विकेट मिले.

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड(PAK vs ENG) पहला टेस्ट 2024 मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट 7 अक्टूबर (सोमवार) को मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार (IST) सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा. जिसका टॉस 10:00 PM को होगा.

 

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट 2024 मैच के आखिरी दिन के खेल का टेलीकास्ट कहां देखें?

भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर है कि पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ 2024 के लिए अभी तक किसी आधिकारिक प्रसारक की घोषणा नहीं की गई है. इससे दर्शकों में निराशा है, क्योंकि वे इस रोमांचक सीरीज़ का आनंद लेने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान में PAK बनाम ENG टेस्ट सीरीज़ 2024 का सीधा प्रसारण PTV स्पोर्ट्स और ASports पर होगा.

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट 2024 मैच के आखिरी दिन के खेल का स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

दुर्भाग्य से, भारत में पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ 2024 प्रसारण भागीदार किसी के पास नहीं है. भारत में PAK बनाम ENG पहले टेस्ट मैच का लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स Fancode के पास हैं. जो इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान पहले टेस्ट मैच का स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप(Fancode App) और वेबसाइट पर मैच और सीरीज पास के साथ- साथ मंथली पास के साथ उपलब्ध कराएगा. पाकिस्तान में PAK बनाम ENG टेस्ट 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग ए-स्पोर्ट्स, टेन स्पोर्ट्स और पीटीवी स्पोर्ट्स, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग तमाशा प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी.