Viral Video: सड़क किनारे रील बना रही थी मां, तभी बच्ची जाने लगी हाईवे की तरफ; टला बड़ा हादसा

वीडियो शोषण मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग इसे 'खराब पेरेंटिंग' बता रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इसे देखकर लोग मां की आलोचना कर रहे हैं.

Viral Video | X

आजकल सोशल मीडिया का दौर है, और रील्स बनाने का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हर किसी को लगता है कि उनके वीडियो में कुछ खास होना चाहिए, चाहे वह किसी प्राकृतिक जगह पर हो या सड़क किनारे. लेकिन, इसी शौक में कई बार लोग अपनी जान तक की परवाह करते नहीं दिखते तो कई बार अपनी जिम्मेदारियों को भूल जाते हैं. ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया, जब एक महिला की लापरवाही ने उसकी बच्ची की जान खतरे में डाल दी.

VIDEO: रील बनाने के चक्कर में युवक ने किया खतरनाक स्टंट, डिवाइडर से भिड़ गई बाइक, हादसे का वीडियो वायरल.

क्या है पूरा मामला?

एक महिला अपने परिवार के साथ पहाड़ों पर रील बनाते दिख रही है. उसने कैमरा सेट किया और वीडियो शूट करने लगी, लेकिन इस बीच उसकी छोटी बच्ची चुपचाप सड़क की ओर जाने लगी. उस सड़क पर गाड़ियां तेज रफ्तार से आ-जा रही थीं, बच्ची कभी भी हादसे का शिकार हो सकती थी.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इसी दौरान महिला के बड़े बेटे ने अपनी बहन को सड़क की ओर जाते देखा और मां को इसकी जानकारी दी. लेकिन, मां अपनी रील बनाने में इतनी व्यस्त थी कि उसने बेटे की बात को अनसुना कर दिया. जब उसने आखिरकार पीछे मुड़कर देखा, तो उसकी आंखें खुलीं. वह तुरंत भागकर बच्ची को गोद में उठा लाई.

वीडियो हुआ वायरल

यह वीडियो शोषण मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग इसे 'खराब पेरेंटिंग' बता रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इसे देखकर लोग मां की आलोचना कर रहे हैं.

इस वीडियो पर कई लोगों ने मां की लापरवाही पर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा, "आजकल लोग रील्स के पीछे इतने पागल हो गए हैं कि बच्चों की परवाह तक नहीं कर रहे. अगर बड़े बेटे ने ध्यान नहीं दिया होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था." वहीं, एक अन्य ने कहा, "यह वाकई डरावना है." तमाम यूजर इस क्लिप को पोस्ट कर रहे हैं

Share Now

\