VIDEO: तेंदुए ने छीन ली पुलिसकर्मी की राइफल, शादी समारोह में मचाया आतंक, लखनऊ के MM Lawn Budheshwar का वीडियो वायरल

शादी समारोह में घुसे तेंदुए ने अफरा-तफरी मचा दी और पुलिसकर्मी की राइफल छीन ली. भगदड़ में दो कैमरामैन घायल हो गए, जबकि वन दरोगा पर भी हमला हुआ. वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है.

Lucknow Leopard Attack: लखनऊ के पारा इलाके में बुधवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक शादी समारोह के दौरान तेंदुआ घुस आया. घटना बुद्धेश्वर रिंगरोड स्थित एम एम लॉन (MM Lawn Budheshwar) की है, जहां शादी का कार्यक्रम चल रहा था. अचानक टेंट के पीछे से तेंदुआ अंदर आ गया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे, जिससे भगदड़ में दो कैमरामैन घायल हो गए. तेंदुए ने पुलिसकर्मी की राइफल भी छीन ली, जिसका वीडियो सामने आया है.

पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मैरिज हॉल को खाली कराया. वन विभाग की टीम ने तेंदुआ की तलाश शुरू की, लेकिन इस बीच तेंदुए ने हमला कर दिया. वन दरोगा मुकद्दर अली पर तेंदुए ने पंजा मार दिया, जिससे उनके दांये हाथ में गंभीर चोट आई.

छत पर जाकर छिपा तेंदुआ

तेंदुआ अचानक से भागते हुए मैरिज हॉल की छत पर चढ़ गया और फिर दिखाई नहीं दिया. वन विभाग की टीम ने उसे ट्रेंकुलाइज करने के लिए फायर भी किया, लेकिन शॉट सही निशाने पर नहीं लगा. इसके बाद टीम ने मैरिज लॉन के आस-पास कॉम्बिंग शुरू कर दी.

स्थानीय लोगों में डर, प्रशासन की सतर्कता की अपील

गौरतलब है कि इस इलाके में बीते तीन महीने से बाघ की दहशत बनी हुई है. अब तेंदुए के आने की खबर से लोग और ज्यादा डर गए हैं. वन विभाग और पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और अकेले बाहर न निकलने की हिदायत दी है. साथ ही, लोगों से छतों के दरवाजे बंद रखने के लिए कहा गया है. फिलहाल, वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश कर रही है और जल्द ही उसे पकड़ने की कोशिश जारी है.

Share Now

\