हिसार. अक्सर जब जमीन की खुदाई होती है तो प्राचीन काल से जुड़ी हुई कई चीजें वैज्ञानिकों के हाथ लगती हैं. कभी पुराने बर्तन तो कभी अंत हुई सभ्यता के बारे में पता चलता है. एक ऐसा ही मामला हिसार के गांव राखी गढ़ी से सामने आया है. जहां खुदाई के दौरान एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है.
बता दें कि राखी गढ़ी खुदाई के दौरान मानव कंकाल मिला है. इस कंकाल को करीब साढ़े चार हजार साल पुराना माना जा रहा है. पुरातत्वविदों का कहना है कि यह खोज हड़प्पा संस्कृति के ऊपर नया प्रकाश डालेगी. मिले हुए नर कंकाल के डीएनए दक्षिण भारतीय लोगों के डीएनए से मेल खाते हैं. इससे पहले तकरीबन तीन साल पहले भी खुदाई के दौरान नर कंकाल बरामद हुए थे.
नरकंकाल के अलावा खुदाई में पुरानी वस्तुएं भी मिली हैं जिसे तकरीबन सात हजार साल पुराना माना जा रहा है. मिले नर कंकाल के डीएनएन से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोगों डीएनए से मिलता जुलता है. वहीं माना जा रहा है आने वाले समय में और भी कई हम खुलासे होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. बता दें कि मोहन जोदड़ो दुनिया का सबसे पुराने बसाए हुए शहरों में शुमार है. वहीं 4000 साल प्राचीन हड़प्पा सभ्यता जो लगभग पुरानी है.