मुंबई: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल होने के बाद से सुर्खियों में बनी हुई हैं. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें मुंबई नॉर्थ सीट से लोकसभा चुनाव का टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. जिनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वर्तमान सांसद गोपाल शेट्टी से होगा. उर्मिला को टिकल मिलने के बाद शनिवार को उन्होंने नामांकन भी दाखिल किया. जिसके कुछ देर बाद से ही वह फेक न्यूज की शिकार हो गई और ट्रोलर्स कहने लगे कि उर्मिला मातोंडकर का असली नाम मरियम अख्तर मीर है.
बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने खुद से 9 साल छोटे कश्मीरी मुस्लिम युवक से शादी की है. उनके पति का नाम मोहसिन अख्तर मीर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्मिला ने निकाह के लिए इस्लाम धर्म कबूल किया था. शादी के बाद उन्होंने अपना नाम मरियम अख्तर मीर रख लिया था. ट्रोलर्स उर्मिला को इसी को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. उर्मिला के विकिपिडिया प्रोफाइल पेज पर किसी ने उनका नाम, धर्म और बाकी जानकारियां एडिट कर दीं. उर्मिला का नाम मरियम अख्तर मीर लिखा है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: उर्मिला मातोंडकर को मिला कांग्रेस का टिकट, पर क्या दिग्गज गोपाल शेट्टी को दे पाएंगी टक्कर?
उर्मिला मातोंडकर जहां फेक न्यूज की शिकार हुई है. वहीं कुछ ट्रोलर्स ने उर्मिला की इस फोटो पर ट्रोल करते हुए लिखा कि अपना असली नाम बताओ मरियम अख्तर मीर. तो वहीं एक यूजर ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए धर्म का सहारा मत लो.
वहीं उर्मिला के एक फैन ने लिखा कि अगर आप इस्लाम कबूल कर चुकी हैं तो फिर मंदिर जाकर फोटो क्यों खिंचवा रही हैं. इसी यूजर ने उर्मिला को चुनाव में जीतने के लिए शुभ कामनाएं भी दी हैं.
बता दें कि उर्मिला मातोंडकर को कांग्रेस पार्टी मुंबई नॉर्थ जिस सीट से टिकट दिया है. उस सीट से फिल्म अभिनेता गोविंदा राम नाईक को चुनाव में हरा कर सांसद रह चुके हैं. ऐसे में अब देखने वाली बात है कि इस सीट से एक बार कांग्रेस ने फिर से फिल्मी सितारे को टिकट देकर चुनाव में उतारा है. अब ऐसे में देखना होगा कि उर्मिला मातोंडकर को इस क्षेत्र की जनता पसंद करती है या नहीं?