600 साल बाद बदरीविशाल पर चढ़ाया गया नया सोना और हीरा जड़ित छत्र

हिन्‍दुओं के पवित्र चार धामों में से एक है बद्रीनाथ धाम में भगवान विष्णु की प्रतिमा के ऊपर लगे पुराने स्वर्ण छत्र के स्थान पर नया स्वर्ण छत्र स्थापित किया गया है. पुराना स्वर्ण छत्र 600 साल पहले ग्वालियर की महारानी अहिल्याबाई ने लगवाया था.

600 साल बाद बदरीविशाल पर चढ़ाया गया नया सोना और हीरा जड़ित छत्र
बद्रीनाथ धाम में चढ़ाया गया नया सोने का छत्र (File Image)

देहरादून: हिन्‍दुओं के पवित्र चार धामों में से एक है बद्रीनाथ धाम में भगवान विष्णु की प्रतिमा के ऊपर लगे पुराने स्वर्ण छत्र के स्थान पर नया स्वर्ण छत्र स्थापित किया गया है. पुराना स्वर्ण छत्र 600 साल पहले ग्वालियर की महारानी अहिल्याबाई ने लगवाया था. चार किग्रा वजनी नया स्वर्ण छत्र लुधियाना के सूद परिवार ने लगवाया है.

जानकारी के मुताबिक छत्र मंगलवार को ही हेलीकाप्टर से बद्रीनाथ धाम में पहुचा दिया गया था. यह स्वर्ण छत्र बुधवार सुबह चढ़ाया जाना था, लेकिन मौसम ख़राब होने के कारण शाम पांच बजे स्वर्ण छत्र को मंत्रों और वेद ध्वनियों के साथ भगवान को समर्पित किया गया.

धर्माधिकारी और अपर धर्माधिकारियों ने स्वस्तिवाचन तथा वेदमंत्र पढ़े. इसदौरान सूद परिवार के तीन सौ से अधिक लोग इस पूजन और भगवान को समर्पित स्वर्ण छत्र अभिषेक समारोह में शामिल हुए. भगवान बदरीविशाल पर गहरी आस्था रखने वाले सूद परिवार ने भगवान बदरीविशाल के श्री विग्रह के ऊपर हीरा जड़ित स्वर्ण छत्र चढ़ाने का संकल्प पिछले साल किया था.

यहां नर-नारायण विग्रह की पूजा की जाती है और अखंड दीप जलता रहता है. सालभर में करीब छह महीने बर्फीली पहाड़ियों से ढंके होने के कारण बंद रहने वाले इस धाम का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. यहां शालग्रामशिला से बनी हुई मूर्ति है जो चतुर्भुज ध्‍यानमुद्रा में है. इसके अलावा यहां गंगा नदी को अलकनंदा धारा के नाम से जाना जाता है. इसी से सरस्वती का संगम भी होता है.

Share Now

संबंधित खबरें

Buddha Purnima 2025 Quotes: मन को शांति और जीवन को नई दिशा प्रदान करते हैं गौतम बुद्ध के ये 10 अनमोल विचार, बुद्ध पूर्णिमा पर करें शेयर

Buddha Purnima 2025 Messages: बुद्ध पूर्णिमा के इन हिंदी WhatsApp Wishes, Facebook Greetings, Quotes को शेयर कर दें प्रियजनों को शुभकामनाएं

Buddha Purnima 2025 Quotes: ‘नफरत प्रेम से ही खत्म की जा सकती है!’ अपने मित्र-परिजनों एवं शुभचिंतकों को भेजें भगवान बुद्ध के ये प्रेरक कोट्स!

Buddha Purnima 2025 Wishes: बुद्ध पूर्णिमा के इन शानदार WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Wallpapers, HD Images के जरिए प्रियजनों को दें बधाई

\