झारखंड: जमशेदपुर में बच्चा चोरी के शक में युवक की हुई पीटा, पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
जमशेदपुर में शनिवार को बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने एक युवक की पिटाई कर दी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना सिदगोड़ा पुलिस थाना अंतर्गत बाबूडीह की है. सिदगोड़ा के थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि युवक के सिर में गंभीर चोटें आयी हैं. युवक की पहचान भाटू सरदार के तौर पर की गई है.
जमशेदपुर: जमशेदपुर (Jamshedpur) में शनिवार को बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने एक युवक की पिटाई कर दी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना सिदगोड़ा पुलिस थाना अंतर्गत बाबूडीह की है. सिदगोड़ा के थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि युवक के सिर में गंभीर चोटें आयी हैं.
कुछ पुलिस अधिकारियों ने उसे भीड़ से बचाकर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की पहचान भाटू सरदार के तौर पर की गई है.
बता दें कि बच्चों के चोरी की घटनाएं कई राज्यों में बढ़ गई हैं. जिसके चलते गांव और शहरों में इस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं. वहीं पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि धनबाद जिले में एक 50 साल आदमी को बच्चा चोरी के शक में अपनी जान गंवानी पड़ी थी.
संबंधित खबरें
Ghatshila By-Election 2025: घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतदान को लेकर उत्साह, सुबह नौ बजे तक 17.33 प्रतिशत वोट पड़े
Jamshedpur: जमशेदपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट, दुकान मालिक को पीटकर घायल किया
Flood in Jamshedpur: जमशेदपुर में बाढ़ के कारण निचले इलाकों की बस्तियां डूबी, एनडीआरएफ ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
Jamshedpur: नदी में नहाने के लिए कूदा युवक, तेज बहाव में 3 किलोमीटर तक बहा, आखिर एक पेड़ से लटककर लिया सहारा, जमशेदपुर का वीडियो आया सामने;VIDEO
\