Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट!
बारिश (Photo Credits : IANS)

भारतीय मौसम विभाग (Indian Metrological Department) ने अपने ताजा बुलेटिन में राजस्थान, केरल और पश्चिम मध्य प्रदेश सहित दिल्ली के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के अनुसार को पूर्वी मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक, विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र में भी कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश होगी. वहीं केरल के लिए भी आने वाले दो दिनों के लिए मौसम अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 और 15 अगस्त को पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है. वहीं केरल में अगले 48 घंटों में भारी से बहुत ज्यादा भारी बारिश होने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें- Chandrayaan-2 ने पृथ्वी की कक्षा को छोड़ा, चंद्रमा की ओर हुआ रवाना

दिल्ली सहित उत्तर भारत में झमाझम बारिश

केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से जूझ रहे हैं. वहीं दिल्ली में हो रही उमस भरी गर्मी से लोगों को मंगलवार रात रहत मिली. मंगलवार देर रात दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. मंगलवार के बाद बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.

चार दिन तक भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग (IMD) बताया है कि झारखंड से सटे इलाकों और गंगाटिक पश्चिम बंगाल एंड उत्तरी ओडिशा में लो प्रेशर एरिया बना हुआ. ऐसे में अगले 48 घंटों में यहां भारी बारिश होने की संभावना है.

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश,  विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और गोवा में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके अलवा जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गुजरात रीजन, छत्तीसगढ़, अंडमान- निकोबार, कोस्टल एंड दक्षिण कर्नाटक के अंदरुनी हिस्सों में भारी बारिश की संभवाना है.