यूपी: लखनऊ कोर्ट परिसर में क्रूड बम से हमला, कई वकील घायल- 3 जिंदा बम बरामद
बम (Photo Credits: IANS/File)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां राजधानी लखनऊ (Lucknow) की एक अदालत में गुरुवार को क्रूड बम (Crude Bomb) फेंका गया है. जिसकी चपेट में आने से दो वकील घायल बताए जा रहे है. पुलिस को मौके से तीन और जिंदा क्रूड बम मिले है. फिलहाल मौके पर भारी संख में पुलिस बल तैनात है. हालांकि क्रूड बम वहां क्यों और किसने फेंका इसकी जांच पुलिस कर रही है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक आज दोपहर लखनऊ जिला कोर्ट में क्रूड बम फेंका गया है. जिसमें दो वकील घायल हो है. यह हमला वकील संजीव लोधी (Sanjeev Lodhi) के चैंबर को निशाना बनाकर किया गया. लोधी ने इस हमलें के पीछे दूसरे वकील जीतू यादव (Jitu Yadav) को बताया है. Patna: पटना में घर में बम विस्फोट से मची अफरातफरी, 5 लोग जख्मी, अस्तपाल में भर्ती

इस दौरान दो राउंड फायरिंग भी की गई. मिल रही जानकारी के अनुसार हमला बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी को निशाना बनाकर किया गया.

वहीं इस घटना को लेकर वकीलों में आक्रोश है. जबकि मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि यह हमला वकीलों के दो गुटों में आपसी विवाद के चलते हुआ है. धमाके के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई. अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.