लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सूबे की कानून व्यवस्था (Law and Order) को दुरुस्त करने के लिए एक नया फरमान सुनाया है. इसी कड़ी में योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी पुलिस स्टेशनों को इलाके के 10 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया है. जिसके आधार पर राज्य पुलिस अपराधियों पर कठोर कार्रवाई कर सके.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के सभी पुलिस स्टेशनों को ऐसे 10 अपराधियों की डिटेल तैयार करने को कहा है जो अक्सर अपराध को अंजाम देते है. ऐसा कहा जा रहा है सीएम योगी इन अपराधियों को जल्द जेल की चार दिवारी में कैद करने के लिए कर रहे है. हालांकि इसको लेकर अब तक किसी अधिकारी ने कुछ नहीं बताया है.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कानून व्यवस्था को हर तरफ से दुरुस्त करने की पुरजोर कोशिश करते मालूम हो रहे है. हाल ही में उन्होंने कहा था कोई पुलिसकर्मी यदि अपराध में लिप्त पाया जाए तो उसे तत्काल बर्खास्त किया जाए.
उधर, योगी की पुलिस का दावा है कि वह अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी का नतीजा है कि पिछले दो वर्षो में, 9,225 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं और 81 एनकाउंटर में मारे गए हैं. जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत 200 करोड़ से अधिक लोगों की अवैध संपत्ति जब्त की गई है और डकैती, हत्या, लूट और अपहरण में अभूतपूर्व गिरावट आई है.
हाल ही में एक बयान में यूपी पुलिस ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रभावी कामों के चलते अपराधों में 20 से 35 फीसदी की गिरावट आई है. इसके साथ ही 48 घंटों में सभी सनसनीखेज अपराधों को हल कर दिया है.