उपेंद्र कुशवाहा 'विरासत बचाओ नमन यात्रा' पर निकलेंगे, कहा, नीतीश की विवशता देख परेशानी होती है

जनता दल यूनाइटेड को छोड़कर अलग पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बना चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा 28 फरवरी से यात्रा पर निकलेंगे. उन्होंने इस यात्रा का नाम 'विरासत बचाओ नमन यात्रा' रखा है.

उपेंद्र कुशवाहा (Photo Credits ANI)

पटना, 22 फरवरी : जनता दल यूनाइटेड को छोड़कर अलग पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बना चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा 28 फरवरी से यात्रा पर निकलेंगे. उन्होंने इस यात्रा का नाम 'विरासत बचाओ नमन यात्रा' रखा है. उन्होंने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह यात्रा दो चरणों में होगी. यात्रा के पहले चरण की शुरूआत 28 फरवरी को महात्मा गांधी के कर्मक्षेत्र पश्चिम चंपारण के भितिहरवा से शुरू होगी और 6 मार्च को सिवान में जाकर समाप्त होगी.

उन्होंने बताया कि होली के बाद इस यात्रा के दूसरे चरण की यात्रा 15 मार्च से राजधानी पटना से शुरू होगी और नालंदा, मुंगेर, औरंगाबाद होते हुए 20 मार्च को अरवल में 20 मार्च को संपन्न होगी. पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि समाजवादियों की विरासत खतर में है, इसी को लेकर हम लोगों से मिलेंगे, उनकी राय लेंगे और अपनी बात भी उनसे कहेंगे. यह भी पढ़ें : UP Budget 2023: बजट में मेडिकल सेक्टर को मिला 20 हजार करोड़ से अधिक का तोहफा

कुशवाहा ने इस क्रम में कहा कि जदयू का अस्तित्व समाप्त हो चुका है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सरकारी कार्यक्रम में अपने मंत्रिमंडल के सदस्य तेजस्वी यादव का ढाई घंटे तक इंतजार करना पड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव इस दिन पटना में थे और 10 मिनट की दूरी पर कार्यक्रम चल रहा था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की यह विवशता देखकर तकलीफ होती है. उन्होंने यह भी कहा कि 2025 को लेकर जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह को अपना बयान बदलना पड़ रहा है. यह क्या बताता है.

Share Now

\