यूपी: 'लुटेरी दुल्हन' ने शादी के बाद ससुराल वालों को खाने में नशीली दवा मिलाकर पैसे-जेवर लेकर हुई फरार
प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

लखनऊ: बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में शादी के बाद एक दुल्हन ससुराल वालों को खाने में नशीला पदार्थ देकर घर में रखी नकद राशि और जेवर कथित रूप से लूटकर फरार हो गई. पुलिस ने बताया कि मामला दातागंज कोतवाली के मोहल्ला छोटा परा का है. नौ दिसम्बर को प्रवीन की शादी आजमगढ़ की एक महिला से हुई थी.परिजनों का आरोप है कि गुरूवार रात को दुल्हन ने खाना बनाया था और उसने उसी में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया था जिसे खाने के उपरांत घर के सभी सदस्य बेहोश हो गए.

वहीं पुलिस ने मीडिया के बातचित में आगे बताया कि सुबह जब आंख खुली तो दुल्हन जेवरात और नकदी लेकर घर से फरार थी. परिजनों का कहना है कि शादी में उनके चार लाख रुपये खर्च हुए थे. परिवार वालों के शिकायत के बाद पुलिस महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.