उमा भारती ने कहा-राम मंदिर निर्माण का यही है सही समय, क्योंकि केंद्र में मोदी और यूपी में है योगी की सत्ता
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने का यह बिल्कुल सही समय है. उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में हैं और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं, इसलिए अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का यह सबसे सही समय है.
नई दिल्ली: अयोध्या राम मंदिर के विवाद पर गुरुवार को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने का यह बिल्कुल सही समय है. उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में हैं और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं, इसलिए अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का यह सबसे सही समय है. दरअसल, इससे पहले हिंदुत्व के नारे को बुलंद करने वाली उमा भारती ने इंडिया टूडे से एक इंटरव्यू में यह कहा कि अगर राम मंदिर का निर्माण मेरे मृत शरीर के ऊपर से होकर किया जाएगा तो यह भी मुझे मंजूर है.
हालांकि इससे पहले बीजेपी के राज्य सभा सांसद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक राकेश सिन्हा ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर वो जल्द ही प्राइवेट मेंबर बिल का प्रस्ताव संसद में पेश करेंगे. इसके साथ ही वो ट्विटर पर विपक्ष के नेताओं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीएसपी की मुखिया मायावती, आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव और सीपीआई(एम) के मुखिया सिताराम येचूरी से इस बिल का समर्थन करने की अपील कर चुके हैं.
बता दें कि इससे पहले जुलाई में उमा भारती ने अयोध्या का दौरा किया था और कहा था कि वो उन लोगों में शामिल हैं जो अयोध्या विवाद का जल्द से जल्द निपटारा चाहते हैं और इस स्थान पर मंदिर का निर्माण होते देखना चाहते हैं. उमा ने राम मंदिर को राष्ट्र के गौरव का मुद्दा बताया है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि विपक्षी पार्टियां यह आरोप लगाती हैं कि बीजेपी हमेशा वोट बैंक बटोरने के लिए अयोध्या पर राजनीति करती है. यह भी पढ़ें: राम मंदिर मामला: कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, कहा- मुस्लिम नहीं है विरोध में, भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में बनेगा मंदिर?
इस विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि राम की भक्ति को राजनीति से जोड़ना उचित नहीं है, क्योंकि राम भक्ति का चुनाव में जीत या हार से कोई लेना देना नहीं है. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरे देश और देशवासियों की गरिमा का विषय है.