तिरुपति में गोविंदराजा स्वामी मंदिर के पास एक इमारत में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन, स्थानीय लोगों का कहना है कि आग में तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है. सूचना मिलने पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को गोविंदराजा स्वामी मंदिर रथम की ओर फैलने से रोकने की कोशिश में जुट गईं.
पुलिस ने बताया कि प्रसिद्ध मंदिर से सटे लावण्या फोटो फ्रेम वर्क्स में आग लगी. आग की लपटों ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मंदिर के आसपास के व्यस्त इलाके में दहशत फैल गई.
देखें Video:
#WATCH | A fire broke out in a photo frames manufacturing unit located in a building, in Tirupati, today; no casualties were reported#AndhraPradesh pic.twitter.com/GUDR7TE9YH
— ANI (@ANI) June 16, 2023
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग पांच मंजिला इमारत के एक फ्लोर पर स्थित फोटो फ्रेम की दुकान से लगी. दुकान में काम करने वाले और इमारत के अन्य लोग सुरक्षित बाहर भागे. इमारत के सामने खड़े पांच दोपहिया वाहन भी आग की चपेट में आ गए.
फोटो फ्रेम की दुकान को करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है. दुकान में लेमिनेशन के लिए रखे केमिकल और फोटो बनाने के सामान ने आग को तेजी से फैलाने का काम किया.