नई दिल्ली: देश के अलग-अलग राज्यों में आए आंधी और तूफान की वजह से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. फिलहाल मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आज यूपी के ज्यादातर पूर्वी और पश्चिमी जिलों में बिजली की तेज गर्जना और बौछार के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. शुक्रवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 41 और न्यूनतम 28 डिग्री रहने की संभावना है.
वहीं राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में 7 मई को धूल भरी आंधी और गर्जन की संभावना है. वही मौसम विभाग की माने तो गोरखपुर,अंबेडकरनगर, बस्ती, बलिया, मऊ, गाजीपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, खीरी, शाहजहांपुर, रामपुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत जिलों में तेज गर्जना और आंधी आने के आसार हैं.
राजस्थान में तो 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का दावा किया जा रहा है.
कहा जा रहा है कि उत्तरी पाकिस्तान व जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं ने वातावरण में नमी पैदा की है। हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि कई मौकों पर मौसम विभाग का अनुमान गलत साबित हुआ है.