(Photo : X)
श्रीनगर, 14 फरवरी : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में बुधवार को बिजली विकास विभाग (पीडीडी) के एक कर्मचारी की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई.
सूत्रों ने बताया कि पीडीडी इंस्पेक्टर इम्तियाज अहमद श्रीनगर जिले के परिमपोरा इलाके में कुछ मरम्मत का कार्य कर रहे थे, तभी बिजली का करंट लगने से उनकी मौत हो गई. सूत्रों ने कहा, "अहम को तुरंत अस्पताल ले पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है." यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में अलग-अलग घटनाओं में दो आदिवासी युवकों की पिटाई, सात लोग गिरफ्तार
स्थानीय लोगों ने घटना की जांच की मांग करते हुए कहा है कि जब कर्मचारी कुछ मरम्मत का कार्य कर रहा था तब ट्रांसमिशन लाइन नहीं काटी गई थी.













QuickLY