देश में कोरोना के मामले 12 लाख के करीब, पिछले 24 घंटे में 37,724 नए केस, 648 लोगों की हुई मौत
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

Coronavirus Update in India: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) तेज रफ्तार से बढ़ता जा रहा है. देश में संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ तेजी से इजाफा हो रहा है. भारत दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में तीसरे नंबर पर है. देश में पिछले 24 घंटों में 37 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 37,724 नए मामले सामने आए हैं.

नए मामलों के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,92,915 हो गई है. पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस की वजह से 648 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ कुल मृतकों की संख्या 28,732 पर पहुंच गई है. अब तक इस महामारी से 7,53,050 लोग ठीक हो गए हैं. देश में कोरोना के 4,11,133 सक्रिय मरीज हैं. अपने राज्य में कोरोना की स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें.

संक्रमितों की कुल संख्‍या 11.92 लाख के पार

कोरोना का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 1.5 करोड़ के पार

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 1.5 करोड़ के पार पहुंच चुका है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर 6.19 लाख से अधिक की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस विश्व के 213 देशों और क्षेत्रों में फैल चुका है. कोरोना के 40 लाख से अधिक मामलों के साथ अमेरिका पहले नंबर पर है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ब्राजील और तीसरे स्थान पर भारत है.

महाराष्ट्र में कोरोना के 3.27  लाख से अधिक मामले 

महाराष्ट्र  (Maharashtra) में कोरोना वायरस का संक्रमण अत्यंत तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में मंगलवार को कोरोना महामारी के 8,369 नए मामले सामने आए वहीं 246 लोगों की मौत भी हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 27 हजार 31 हो गई है. राज्य में मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण के कुल 1,32,236 मामले एक्टिव हैं.

दिल्ली में कोरोना के  1,349 नए मामले

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1,349 नए मामले सामने आने के बाद यहां अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,25,096 हो गई है. दिल्ली में फिलहाल 15,288 एक्टिव केस हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार शाम को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 1349 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

पिछले 24 घंटो के दौरान दिल्ली में कोरोना संक्रमण के चलते 27 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. राजधानी में इस महामारी से 1,06,118 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 3,690 मरीजों की मौत हो चुकी है.