पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार यानी आज पटना के गांधी मैदान में एनडीए (NDA) की संकल्प रैली को संबोधित किया. इस संकल्प रैली में नौ साल बाद पीएम मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक साथ किसी राजनीतिक मंच पर नजर आए. वहीं इस रैली में जुटी भीड़ को लेकर लालू यादव ने तंज कसा है. लालू यादव ने कहा है कि NDA की इस रैली में जितनी भीड़ इकठ्ठा हुई है. उतनी भीड़ तो वे जब पान खाने के लिए अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं तो इतनी भीड़ इकठ्ठा हो जाती है.
आरजेडी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इस इस बात को उन्होंने एक ट्विट के जरिए कहा है. उन्होंने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी, नीतीश और पासवान जी ने महीनों जोर लगा कर, सरकारी तंत्र का उपयोग कर, गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है, जितनी हम पान खाने के लिए अगर गुमटी पर गाड़ी रोक देते है तो इकट्ठा हो जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि 'जाओ रे मर्दों, और जतन करो, कैमरा थोड़ा और ज़ूम करवाओ'.
नरेंद्र मोदी, नीतीश और पासवान जी ने महीनों ज़ोर लगा सरकारी तंत्र का उपयोग कर गांधी मैदान में उतनी भीड़ जुटाई है जितनी हम पान खाने अगर पान की गुमटी पर गाड़ी रोक देते है तो इकट्ठा हो जाती है।
जाओ रे मर्दों, और जतन करो, कैमरा थोड़ा और ज़ूम करवाओ।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 3, 2019
बता दें कि इस रैली में नरेंद्र मोदी के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान समेत एनडीए के सभी बड़े चेहरे मौजूद थे. 9 साल बाद ऐसा मौका आया है जब पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी चुनावी सभा में एक साथ नज़र आएंगे.