प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे वाले बयान पर भड़कीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा, कहा- क्यों? हम भी तो श्राप दे सकतें हैं?

भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर अपने विवादित बयान के चलते हर तरफ से घिर गई हैं. नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताकर उन्हें हर तरफ आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी अब उनपर फटकार लगाते हुए ट्वीट किया है.

ऋचा चड्ढा और प्रज्ञा ठाकुर (Photo Credits: Instagram)

मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को देशभक्त बताकर एक बार फिर वो विवादों से घिर गई हैं और हर तरफ उनकी जमकर आलोचना की जा रही है. उन्हें लेकर कई जगहों और विरोध भी देखने को मिल रहा है. इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadda) ने प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधने हुए ट्विटर पर उनकी क्लास लगाईं है.

ऋचा ने ट्विटर पर प्रज्ञा के विरोध में लिखा, "क्यों? हम भी तो श्राप दे सकतें हैं? हमारा तो और भी असरदार होगा क्योंकि हम जमानत पर रिहा हुआ आतंक के संदिग्ध इंसान नहीं हैं. वो तो आदरणीय प्रधानमंत्री का भी सम्मान नहीं करती वरना वो इस तरह का बयान देने का साहस कर भी कैसे सकती थी जब एक बार पीएम को इस बात से चोट पहुंच चुकी है."

आपको बता दें कि फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने भी ट्विटर पर प्रज्ञा ठाकुर के बयान की निंदा करते हुए लिखा, "क्षमा गांधी जी। हम कुछ नहीं कर सके।"

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट रह चूके तहसीन पूनावाला हुए गिरफ्तार, नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' कहनेवाली सांसद प्रज्ञा ठाकुर का कर रहे थे विरोध

प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कार्रवाई करते हुए आज पार्टी ने संसद की उन्हें संसद की रक्षा सलाहकार समिति से हटा दिया है.

Share Now

\