Lok Sabha Election 2019: YSRCP ने लोकसभा और आम चुनाव के लिए 17 सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSR Congress Party) ने रविवार को आंध्र प्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों व लोकसभा की शेष 17 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी...

पार्टी अध्यक्ष वाई.एस.जगनमोहन रेड्डी (Photo Credit- PTI)

कडपा/आंध्र प्रदेश:  वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSR Congress Party) ने रविवार को आंध्र प्रदेश की सभी 175 विधानसभा सीटों व लोकसभा की शेष 17 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. पार्टी अध्यक्ष वाई.एस.जगनमोहन रेड्डी (Y. S. Jaganmohan Reddy) ने कडपा जिले के इदुपुलापाया में अपने पिता व पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस.राजशेखर रेड्डी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उम्मीदवारों की दूसरी व अंतिम सूची जारी की.

वाईएसआरसीपी ने शनिवार रात को लोकसभा की नौ सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी. जगनमोहन रेड्डी अपने परिवार के गढ़ कडपा जिले के पुलिंवेंदुला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ेंगे. वाईएसआरसीपी ने 40 मौजूदा विधायकों की सीटें बरकार रखी है. पार्टी ने पिछड़े वर्गो, युवाओं, अनुभवी व वफादारों को प्राथमिकता दी है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री और वाईएसआर नेता विवेकानंद रेड्डी का निधन, निजी सहायक ने दर्ज कराई FIR

विधानसभा उम्मीदवारों की सूची में ऑल इंडिया सर्विसेज में काम कर चुके नौ लोग व 15 चिकित्सक शामिल हैं. 175 उम्मीदवारों में से 33 उम्मीदवार 45 से कम आयु के हैं. राज्य की 175 विधानसभा सीटों व 25 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं.

Share Now

\