Yogi Video: छोटे योगी से मिले बड़े CM योगी! रुड़की की रैली में दिखा अनोखा नजारा, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
बच्चे की योगी आदित्यनाथ से मिलती-जुलती शक्ल और वेशभूषा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. योगी आदित्यनाथ ने भी बच्चे को देखकर मुस्कुराते हुए उसे अपने पास बुलाया और उससे बातचीत की.
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच उत्तराखंड के रुड़की में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहाँ उनकी मुलाक़ात अपने ही जैसे दिखने वाले एक छोटे बच्चे से हुई. बच्चे ने बिल्कुल योगी आदित्यनाथ की तरह भगवा वस्त्र धारण किए थे और बाल एकदम छोटे कराए हुए थे.
यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. बच्चे की योगी आदित्यनाथ से मिलती-जुलती शक्ल और वेशभूषा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. योगी आदित्यनाथ ने भी बच्चे को देखकर मुस्कुराते हुए उसे अपने पास बुलाया और उससे बातचीत की.
इस मुलाक़ात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. लोग बच्चे के उत्साह और योगी आदित्यनाथ के स्नेह की खूब तारीफ कर रहे हैं. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि योगी आदित्यनाथ बच्चों में भी कितने लोकप्रिय हैं. यह वाकया 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले का है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह अनोखी मुलाकात किस तरह से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनती है.